ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारजशपुर की टीम बनी उपविजेता, आदिवासी महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल हारा

जशपुर की टीम बनी उपविजेता, आदिवासी महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल हारा

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - जशपुर की टीम बनी उपविजेता, आदिवासी महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल हारा

छत्तीसगढ़ की जशपुर महिला हॉकी टीम ने आदिवासी महिला हॉकी टूर्नामेंट में भाग लिया था. जिसमें उन्होंने फाइनल में जगह बना भी ली थी. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. बता दें दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित हो रही छोटा नागपुर आदिवासी महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें महिला टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. जशपुर टीम ने यह खिताब जीतकर ना सिर्फ क्षेत्र का बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया है.

जशपुर की टीम ने आदिवासी महिला हॉकी टूर्नामेंट में लिया भाग

बत दें जशपुर टीम में जशपुर कन्या खेल परिसर की अंकिता, अरुणा, ललिता कुजूर, श्वेता मिंज, प्रतिमा भगत, रिया लकड़ा, मुस्कान, प्रिंसी कुजूर सहित जिले भर की लड़कियां इस हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी. हॉकी खिलाड़ी अंकिता ने बताया कि जशपुर की टीम ने पांच मैच खेले थे. फाइनल में झारखंड गुमला की टीम से हार का सामना करना पड़ा था. इसके पहले चारों मैच में जीत हासिल किया था.

बता दें खिलाड़ियों को एस्ट्रोटर्फ मिलने से काफी खेल के प्रदर्शन में सुधार आया है. भारतीय महिला हॉकी की अधिकांश खिलाड़ी झारखण्ड की खिलाड़ी है. बता दें जशपुर की टीम ने टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उससे पहले मैच में उन्होंने अपना दबदबा जरुर बनाया था. लेकिन बाद में विरोधी टीम गुमला ने उनपर आक्रमक प्रहार किए जिससे वह बढ़त हासिल नहीं कर सके थे. पहले मैच में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी. और बाकी के तीन मैच में भी उन्होंने शानदार जीत दर्ज कर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने एक तरफा जीत कर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की थी.

बता दें आदिवासी बालिकाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए ही इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था. खिलाड़ियों के जोश और जज्बे को वहां मौजूद सभी ने सराहा था. और विजेता टीम को बधाई दी थी.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़