ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारजर्मनी ने लिया ओलम्पिक की हार का बदला, ऑस्ट्रेलिया को हरा फाइनल...

जर्मनी ने लिया ओलम्पिक की हार का बदला, ऑस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में पहुंची

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - जर्मनी ने लिया ओलम्पिक की हार का बदला, ऑस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में पहुंची

भारत में खेले जा रहे 15वें हॉकी विश्वकप का अब अंतिम पड़ाव चल रहा है. वहीं इस विश्वकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले जा चुके है. ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम का जब जर्मनी से मुकाबला हो रहा था तब ज्यादा पलड़ा भारी ऑस्ट्रेलिया का लग रहा था. लेकिन मैच में उलटफेर हो गया और ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए जर्मनी टीम फाइनल में प्रवेश कर गई.

जर्मनी ने 13 साल बाद किया फाइनल में प्रवेश

वहीं जर्मनी के बारे में बता दें कि 13 साल बाद टीम फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही है. जर्मनी भी दो बार हॉकी विश्वकप को अपने नाम कर चुकी है.शुक्रवार को हुए मुकाबले में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराते हुए फाइनल में जगह पक्की की है. यह मैच काफी रोमांचक हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी, नेथन और ब्लैक ने एक-एक गोल कर टीम का स्कोर तीन तक पहुंचाया था. वहीं विजेता टीम के लिया उनके धुरंधर खिलाड़ी गोंजालो ने ताबड़तोड़ तीन गोल किए थे. वहीं चौथा और निर्णायक गोल वेलेन ने अंतिम मिनट में कर टीम को जीत दिलाई थी.

इसी निर्णायक गोल के साथ जर्मनी की टीम फाइनल में प्रवेश कर सकी थी. दो बार की चैंपियन जर्मनी टीम ने साल 2010 में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया था. यह मुकाबला नई दिल्ली में खेला गया था. तब टीम खिताबी हैट्रिक पूरा करने से भी चुक गई थी. यह टीम 2002 और 2006 में लगातार यह खिताब जीत चुकी ही. ऐसे में जर्मनी की टीम से इस बार भी आशाएं बढ़ जाती है कि वह खिताब अपने नाम करे. इतना ही नहीं जर्मनी किट इम साल 1982 में हॉकी विश्वकप की उपविजेता टीम भी बनकर उभरी थी.
जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया टीम ओलम्पिक में भी आमने-सामने आए थे. जहां इनका मुकाबला सेमीफाइनल में ही हुआ था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जर्मनी को हरा दिया था. इस प्रकार टीम ने अपनी हार का बदला भी ले लिया. वहीं बात ऑस्ट्रेलिया कि करें तो यह दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने से चुक गया है. इससे पहले साल 2010 और 2014 में लगातार दो बार विश्वकप जीत चुके हैं.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़