ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारजर्मनी बना 17 साल बाद हॉकी का बादशाह, पूर्व विजेता बेल्जियम को...

जर्मनी बना 17 साल बाद हॉकी का बादशाह, पूर्व विजेता बेल्जियम को हराया

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - जर्मनी बना 17 साल बाद हॉकी का बादशाह, पूर्व विजेता बेल्जियम को हराया

उड़ीसा के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले गए हॉकी विश्वकप के फाइनल में जर्मनी बना हॉकी का विश्वविजेता और बेल्जियम से हुए मुकाबले में उसे बुरी तरह हराया है. इस रोमांचक मुकाबले में जर्मनी ने गत विजेता बेल्जियम को हराते हुए खिताब अपने कब्जे में किया है. जर्मनी ने बेल्जियम को सडन डेथ पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराते हुए खिताब जीता है. जर्मनी और बेल्जियम के बीच निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 से बराबर रहा था. इसे बाद जर्मनी की टीम ने सडन डेथ में जीत दर्ज कर दर्शकों को आनंदित कर दिया था. जर्मनी के लिए मैच में निकलास, गोंजालो और कप्तान मैट्स ने एक एक गोल किया था. वहीं बेल्जियम के लिए फ्लोरेंट, टेंगास और टॉम बून ने एक-एक गोल किया था.

रोमांचक मुकाबले में जर्मनी बना चैंपियन

जर्मनी इस मैच में 2-0 से पिछड़ रही थी. लेकिन इसके बाद उसके खिलाड़ियों दमदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया था. जर्मनी ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की बराबरी करते हुए अपनी खिताब की संख्या को तीन तक पहुंचाया है. जर्मनी ने इस एपेहले 2002 और 2006 में लगातार दो बार विश्वकप जीता था. वहीं पुरुष हॉकी विश्वकप में सबसे ज्यादा बार इस विश्वकप को जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. जिन्होंने चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है.

 

जर्मनी ने बेल्जियम को हराते हुए FIH पुरुष हॉकी विश्वकप 2023 का ख़िताब अपने नाम किया है. फाइनल में फुल टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर समान रहा था. जिसके बाद शूटआउट से मुकाबले का नतीजा निकला था. जिसमें 5-4 से यह नतीजा टीम जर्मनी की तरफ गया था. इसके साथ ही 17 साल बाद जर्मनी की टीम ने इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. बता दें जर्मनी का सफर टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा था. जिसमें उन्होंने सभी टीमों को टक्कर देते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं बात करें उपविजेता टीम कि तो बेल्जियम पिछली बार का विजेता रहा था. शुरू में उन्होंने मैच में पकड़ बनाए रखी थी लेकिन उसके बाद उनके खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं पाए थे.

वहीं बात करें तीसरे स्थान के लिए जीती टीम कि तो वह नीदरलैंड ने जीता है. ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए नीदरलैंड तीसरे स्थान पर काब्जी हो चुका है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़