ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारझारखण्ड के मुख्यमंत्री सोरेन ने भी देखा फाइनल मैच, बढ़ाया खिलाड़ियों का...

झारखण्ड के मुख्यमंत्री सोरेन ने भी देखा फाइनल मैच, बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - झारखण्ड के मुख्यमंत्री सोरेन ने भी देखा फाइनल मैच, बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

बता दें 15 वें पुरुष हॉकी विश्वकप का सफल आगाज हुआ है. जो कि भारत के उड़ीसा राज्य में हो रहा था. उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में पुरुष हॉकी विश्वकप का समापन हुआ था. जिसमें कई अतिथियों ने शिरकत की थी. वहीं फाइनल मैच में जर्मनी टीम ने बेल्जियम टीम को हराते हुए बाजी मारी है. वहीं इसी के साथ कल फाइनल मुकाबले को देखने के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचे थे. बताया जाता है कि झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन को भी राष्ट्रीय खेल हॉकी से काफी प्यार है.

झारखण्ड के मुख्यमंत्री सोरेन ने फाइनल मैच में की शिरकत

रविवार को मुख्यमंत्री सोरेन भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने इस दौरान हॉकी मैच का लुत्फ़ उठाया था. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुई थी. बता दें विश्वकप के फाइनल में जर्मनी और बेल्जियम की टीम भी शामिल हुई थी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी लेकिन उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल के साथ उन्होंने फाइनल मुकाबले दोनों ही देशों के खिलाड़ियों के लिए उत्साह बढ़ाया था.

यही नहीं इस अवसर पर उड़ीसा के खेल मंत्री तुषार कांति बेहरा समेत कई अन्य गणमान्य मंत्री भी मौजूद थे. मुख्यमन्त्र ने खिताब जीतने पर जर्मनी तेम को बधाई भी दी थी. मुख्यमंत्री ने पुरुष हॉकी विश्वकप प्रतियोगिता के शानदार और सफल मेजबानी के लिए उड़ीसा सरकार की बढ़ाई भी की थी. बता दें कि उड़ीसा सरकार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फाइनल मैच देखने के लिए विशेष तौर से आमंत्रित भी किया था.

बता दें उड़ीसा सरकार के लिए यह दूसरा अवसर है जब उन्होंने हॉकी विश्वकप का सफल आयोजन किया है. इससे पहले वर्ष 2018 में भी उन्होंने इस आयोजन की सफल मेजबानी की थी. यही नहीं इस बार विश्वकप के मैच दो स्टेडियम एम् खेले गए थे. जिसमें भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच आयोजित किए गए थे. बता दें बिरसा मुंडा स्टेडियम को FIH ने दुनिया के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की मान्यता दी है. इसके साथ इस स्टेडियम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़