ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारझांसी में आयोजित होगी हॉकी प्रतियोगिता, लीग कम नॉक आउट होंगे मुकाबले

झांसी में आयोजित होगी हॉकी प्रतियोगिता, लीग कम नॉक आउट होंगे मुकाबले

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - झांसी में आयोजित होगी हॉकी प्रतियोगिता, लीग कम नॉक आउट होंगे मुकाबले

उत्तरप्रदेश के झांसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट राज्य स्तरीय अंडर 18 वर्ग का होने जा रहा है. जिसमें कई खिलाड़ी भाग लेने वाले है. इस टूर्नामेंट का आयोजन जिले के मेजर ध्यानचन्द्र हॉकी स्टेडियम में होगा. और इस प्रतियोगिता का आयोजन नौ से 14 दिसम्बर तक चलेगा. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 18 मंडलों की टीमें भाग लेंगी. यह मुकाबले लीग कम नॉक आउट की तर्ज पर किए जाएंगे.

झांसी में होगा हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बता दें प्रतियोगिता में लखनऊ, आगरा, आजमगढ़, अलीगढ, अयोध्या, गोरखपुर, चित्रकूट, गोंडा, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, बस्ती, सहारनपुर, बरेली, विद्यांचल और झाँसी मंडल शामिल होने जा रहे है. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आने वाली टीमों की व्यवस्था मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ही की जाएगी.
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए उत्तम व्यवस्था की जाएगी. उनके रहने-भोजन और ठहरने की उत्तम व्यवस्था का ख्याल रखा जाएगा. वहीं जिला खेल प्रबन्धन द्वारा खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी का अनुभव नहीं कराया जाएगा. खेल के साथ-साथ उनके रोजमर्रा की चीजों का भी ध्यान रखा जाएगा. खेल मैदान में भी उत्तम व्यवस्थाओं का पूर्णतया ध्यान रखा जाएगा. प्रतियोगता के लिए व्यवस्थाओं का अंतिम चरण चल रहा है. तैयारियां लगभग पूरी होने की कगार पर है.

खिलाड़ियों के लिए की गई है उत्तम व्यवस्था

जिला खेल अधिकारीयों ने बताया कि बच्चों, खिलाड़ियों और उनके साथ आने वाले सहयोगियों के लिए भी उत् व्यवस्था का प्रबंध किया गया है. जिसे खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का अनुभव नहीं होगा. खेल मैदान में खिलाड़ियों के लिए अचल शौचालय के साथ-साथ सभी जरुरुत की सुविधाओं को ध्यान में रख कर उनकी तैयारी का काम लगभग पूरा कर लिया गया है.
साथ ही बताते चलें कि प्रतियोगिता में जीतने वाली टीमों के खिलाड़ियों को नकद राशि दी जाएगी. प्रभार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोंकर ने कहा कि राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लीग मैचों का मुकाबला लीग कम नॉक आउट आधार पर होगा. [प्रतियोगिता के लिए तैयारियां लगभग अंतिम रूप ले रही है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़