ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारजबलपुर के निजामुद्दीन इंग्लिश नेशनल लीग हॉकी में ले रहें भाग, बिखेर...

जबलपुर के निजामुद्दीन इंग्लिश नेशनल लीग हॉकी में ले रहें भाग, बिखेर रहे जलवा

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - जबलपुर के निजामुद्दीन इंग्लिश नेशनल लीग हॉकी में ले रहें भाग, बिखेर रहे जलवा

मध्यप्रदेश में जबलपुर के रहने वाले एक ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी नाम कमाया है. अब मोहम्मद निजामुद्दीन ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. मोहम्मद निजामुद्दीन को इंग्लिश नेशनल लीग हॉकी डिविजन वन काम्प्टीशन में भाग ले रहे हैं. बेल्पर हॉकी क्लब इंग्लैंड के पुराने प्रतिष्ठित हॉकी क्लब में से एक हैं. बेल्पर हॉकी क्लब कि स्थापना 1908 में हुई थी तो इस तरीके से यह हॉकी का सबसे पुराना हॉकी क्लब है जिसे एक दशक से ज्यादा साल गुजर चुके हैं.

जबलपुर के मोहम्मद निजामुद्दीन विदेश में कमा रहे नाम

बेल्पर हॉकी क्लब के चेयरमैन चार्ली बेडिंगटन और कोच फिल साइन ने इस के लिए काफी रूचि दिखाई है. अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी मोहम्मद निजामुद्दीन अपने खेल के प्रदर्शन से सभी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

मोहम्मद निजामुद्दीन इंग्लिश नेशनल हॉकी लीग में अप्रैल 2023 तक कॉन्ट्रैक्ट से अनुबंधित हैं. इतना ही नहीं मोहम्मद निजामुद्दीन सेंट्रल रेलवे मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. निजामुद्दीन मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 2008 से 2016 तक इस अकादमी के लिए खेले हैं. वे पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नन्हे भाईजान के पुत्र भी हैं. इसलिए उन्होंने हॉकी का खेल विरासत में मिली है. उन्होंने बचपन से ही हॉकी की बारीकियां सीखी है. इतना ही नहीं उन्हें जूनियर पुरुष कोचिंग कैंप के लिए चुना गया है. शिविर का आयोजन 23 से 27 जुलाई तक बेंगलुरु में प्रशिक्षण भी ले चुके हैं.

मोहम्मद निजामुद्दीन बचपन से ही हॉकी से जुड़े हैं इसलिए उन्होंने हॉकी को काफी बारीकी से समझा है. और इतना ही नहीं 2015-16 में हॉकी प्रीमियर लीग में उन्होंने कलिंगा लांसर्स की कप्तानी भी की है. और उस लीग में उन्होंने काफी नाम कमाया था. और शीर्ष के प्लेयर भी रह चुके हैं. वह दो वर्षों तक भारतीय हॉकी टीम के साथ जूनियर और सीनियर हॉकी टीम के कैंप में भी रहे हैं. उन्होंने हॉकी वर्ल्डकप के लिए इस कैंप में काफी कुछ सीखा था.

 

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़