ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारजानिए कैसे उड़ीसा राज्य बना हॉकी का हब, इतने सालों से दे...

जानिए कैसे उड़ीसा राज्य बना हॉकी का हब, इतने सालों से दे रहा टीम का साथ

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - जानिए कैसे उड़ीसा राज्य बना हॉकी का हब, इतने सालों से दे रहा टीम का साथ

भारत में उड़ीसा राज्य को भारतीय हॉकी का सहारा माना जाता है. अगर उड़ीसा सरकार हॉकी को सहारा नहीं देती तो भारत में हॉकी का पतन होना निश्चित था. बात साल 2018 की है जब हॉकी इंडिया को स्पोंसर करने वाले सहारा ने इससे हाथ पीछे ले लिया थ. तब भारतीय टीम को स्पोंसर करने के लिए कोई आगे नहीं आया था. तब एकमात्र उड़ीसा राज्य की सरकार ने भारतीय हॉकी टीम का हाथ थामा था और इसे सहारा दिया था.

उड़ीसा राज्य दस साल और बनेगा हॉकी इंडिया का प्रायोजक

उस समय भारत के सामने तीन बड़े टूर्नामेंट थे. विश्वकप, राष्ट्रमंडल खेल और एशियम गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट के चलते भारतीय टीम को उड़ीसा ने ही सम्भाला और इसका प्रायोजक बनने का फैसला किया था. तब उड़ीसा सरकार ने पांच साल के लिए हॉकी इंडिया सर करार किया था. उसमें पुरुष और महिला दोनों टीमों की स्पोंसरशिप शामिल थी. और यह करार करीब 140 करोड़ में हुआ था. लेकिन जब टोक्यो में भारत ने पदक जीता तब उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एलान किया कि उड़ीसा ही अगले दस सालों तक भारतीय हॉकी का प्रायोजक रहेगा.

बता दें उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को स्कूल में हॉकी खेलने का काफी शौक रहा है. और वह उस समय गोलकीपर हुआ करते थे. और उनका यह शौक तब नजर आया जब उन्होंने खुद घर पर हॉकी मैच देखा था. ओलम्पिक में भारत ने जब कांस्य पदक जीता तब उन्होंने घर पर बैठकर उस मैच का आनंद लिया था. उड़ीसा देश में एकलौता ऐसा राज्य है जो किसी खेल में प्रायोजक की भूमिका निभा रहा है. साल 2018 में उड़ीसा में ही विश्वकप के सभी मैच खेले गए थे. और इसके आयोजन को सभी ने सराहा था.

इससे पहले साल 2014 में उड़ीसा ने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी किया था. तभी से हॉकी इंडिया और उड़ीसा राज्य के रिश्ते मजबूत हुए थे.

उड़ीसा ने हॉकी को काफी विकसित किया है. और इसका एक और उदाहरण यह है कि उड़ीसा के राउरकेला में दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बना है. वहीं उड़ीसा ने पुरुष और महिला टीम पर काफी करोड़ों रुपए खर्च किए हैं और सभी सुविधाएं प्रदान की है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़