ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारजानिए हॉकी स्टार मनप्रीत की कहानी, मलेशिया में किया प्रेम और पंजाब...

जानिए हॉकी स्टार मनप्रीत की कहानी, मलेशिया में किया प्रेम और पंजाब में की शादी

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - जानिए हॉकी स्टार मनप्रीत की कहानी, मलेशिया में किया प्रेम और पंजाब में की शादी

खेल चाहे कोई सा भी हो हमारे देश में हर खेल के खिलाड़ी को सराहा जाता है. ऐसे में भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं इसके खिलाड़ियों को कई युवा अपने आदर्श मानते है. ऐसे में उन तक उनके पसंदीदा खिलाड़ी की रोचक बातें पहुंचना जरूरी है. ऐसे में आज हम आप सभी को बताने जा रहे है भारतीय हॉकी टीम के हरफमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान और स्टार मनप्रीत सिंह के बारे में जिन्होंने ना सिर्फ देश को ओलम्पिक में कांस्य पदक जीताया था बल्कि कई बड़े टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है.

स्टार मनप्रीत के कहानी है रोचक, मां-भाई ने किया था विरोध

पंजाब के जालंधर में 26 जून 1992 को जन्में मनप्रीत सिंह ने सिर्फ नौ की उम्र से ही हॉकी खेलना शुरू कर दिया था. इस पर उनकी मां और उनके भाई इसका बहुत विरोध भी किया था. पर उन्होंने अपने लक्ष्य से नजरें नहीं हटाई और सभी को गलत साबित कर दिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2008 में जूनियर एशिया कप में अपना हॉकी में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2011 में उन्होंने मात्र 19 साल उम्र में मेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया था. यह पहला अवसर था जब उन्हें सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला था.

इसके साथ ही वह तीन बार ओलम्पिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साल 2012, 2016 और साल 2020 में वह टीम का ओलम्पिक में हिस्सा रहे थे. यहीं नहीं खेल के साथ-साथ मनप्रीत अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे हैं. सबसे ख़ास बात यह रही कि उन्होंने अपने जीवन साथी के रूप में मलेशिया की खिलाड़ी इली सादिक को चुना था. इसकी भी काफी रोचक कहानी रही है.

मलेशिया की खिलाड़ी से दिल लगाने के बाद की शादी

बताया जाता है कि साल 2012 में जब मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम का हिस्सा थे और वह जोहोर कप खेलने गए थे. तब उनकी मुलाक़ात इली से हुई थी. पहली ही मुलाक़ात में वह इली को अपना दिल दे बैठे थे. इसके चलते उन्होंने ड्यूटी ऑफिसर से इली का मोबाइल नम्बर लिया था और ऐसे उनकी बातचीत शुरू हुई थी. धीरे-धीरे उन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी. और दोनों ने काफी साल डेट करने के बाद शादी रचा ली थी. करीब नौ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 16 दिसम्बर 2020 को जालंधर के गुरूद्वारे में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी कर ली थी.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़