ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारबिहार विवि कॉलेज में मेंस हॉकी टीम का सलेक्शन, 47 खिलाड़ियों ने...

बिहार विवि कॉलेज में मेंस हॉकी टीम का सलेक्शन, 47 खिलाड़ियों ने लिया भाग

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - बिहार विवि कॉलेज में मेंस हॉकी टीम का सलेक्शन, 47 खिलाड़ियों ने लिया भाग

बिहार के बीआरए बिहार विवि इंटर कॉलेज मेंस हॉकी टीम का चयन गुरुवार को किया गया था.एलएस कॉलेज के तत्वाधान में सिकन्दरपुर के पंडित नेहरु स्टेडियम में दो दिन का ट्रायल हुआ था. जिसमें 16 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया गया. साथ ही बता दें इसमें विभिन्न कॉलेज के 47 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

बीआरए बिहार विवि इंटर कॉलेज में हुआ हॉकी ट्रायल

खिलाड़ियों ने बड़े गर्मजोशी के साथ इसमें भाग लिया जबकि इसमें से सिर्फ 16 खिलाड़ियों का चयन ही टीम में किया गया, सभी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन 36 खिलाड़ियों को इसमें सही नहीं पाया गया. बता दें ट्रायल देने के लिए सभी कॉलेज के खिलाड़ी आए थे. लेकिन चयन इतना आसन नहीं था. ट्रेल लेने वाले खेल अधिकारीयों ने बड़ी ही बारीकी से जांच परख करके सभी खिलाड़ियों का चयन किया था. 36 खिलाड़ी इसमें एलीजिबल नहीं पाए गए थे तो वहीं 11 खिलाड़ी इंटरमिडिएट के थे. खिलाड़ियों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. और इस दौरान आयोजन सचिव महेंद्र प्रसाद ने बताया कि ईस्ट जों इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन हुआ है. चयन समिति के चेयरमैन सह एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय के हस्ताक्षर के बाद टीम की सूची यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजी जाएगी. ट्रायल में सेलेक्टर पूर्व हॉकी खिलाड़ी जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के प्रो. विनोद दत्त, महेंद्र प्रसाद और बिहार एकलव्य हॉकी सेंटर के कोच मनोज कुमार थे.

इन सभी अनुभवी खिलाड़ियों और अधिकारीयों ने बड़ी बारीकी से खिलाड़ियों के खेल का अध्ययन किया और सभी को रैंक के अनुसार बांटा उसके बाद उनका चयन किया गया. साथ ही जिनका चयन हुआ उन्हें अधिकारीयों ने शुभकामनाएं दी और जिनका चयन नहीं हुआ उन्हें आगामी भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी और मनोबल बढ़ाया. ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को खेल के कुछ टिप्स भी अधिकारीयों ने दिए.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़