ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारभारत के लिए आज वेल्स से मुकाबला करो या मरो का, जानिए...

भारत के लिए आज वेल्स से मुकाबला करो या मरो का, जानिए क्या है समीकरण?

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - भारत के लिए आज वेल्स से मुकाबला करो या मरो का, जानिए क्या है समीकरण?

भारत में आयोजित हो रहे 15वें पुरुष हॉकी विश्वकप के लीग स्टेज मैच समाप्त होने वाले है. इसके साथ ही क्वार्टरफाइनल के रेस में और रोमांच बढ़ने वाला है. वहीं भारत की बात करें तो इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और एक में जीत हासिल की है. जबकि इंग्लैंड के साथ हुआ मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. टीम का अगला मैच आज यानी 19 जनवरी को वेल्स के साथ होने वाला है. और यह मैच भारत के लिए करो या मरो का होने वाला है. अगर टीम इसमें हार जाती है तो भारत का सफर यही खत्म हो सकता है.

भारत की करो या मरो की स्थिति

इस वर्ल्डकप में भारत के साथ ग्रुप डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स जैसी टीमें शामिल थी. हर ग्रुप से दो टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली है. भारत ग्रुप में फिलहाल नम्बर दो पर शामिल है और इसके दो अंक है. इंग्लैंड के भी चार अंक ही है लेकिन गोल की संख्या ज्यादा होने के चलते वह पहले स्थान पर बनी हुई है. अगर भारत वेल्स के खिलाफ मैच जीत जाती है तो वह सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बना लेगी.

वेल्स के विरुद्ध 19 जनवरी यानी आज खेले जाने वाले मैच में अगर भारतीय टीम हार जाती है तो उसके लिए क्वार्टरफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो सकती है. हारने के बाद भारत की किस्मत इंग्लैंड और वेल्स के मैच के नतीजे पर निर्भर रहेगी जो की भारत और वेल्स से पहले खेला जाएगा. अगर इस मैच में इंग्लैंड स्पेन को हरा देता है और भारत वेल्स से मामूली गोल डिफ़रेंस से जीत हासिल करती है स्पेन तीन अंकों पर रहेगी और भारत क्वालीफ़ाई कर लेगी.

यदि सम्भावना बनती है कि भारत और वेल्स के बीच मैच ड्रॉ हो जाता है तो फिर इंग्लैंड और स्पेन का मैच भी ड्रॉ हो जाए या फिर इंग्लैंड जीत जाए. यदि मैच ड्रॉ हो जाते है तो स्पेन के चार अंक हो जाएंगे और वहीं भारत पांच अंकों के साथ क्वालीफ़ाई कर लेगा. वहीं स्पेन ने इंग्लैंड को हरा दिया तो भी भारत को बाहर होना पड़ेगा.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़