ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारइंदौर हॉकी एसोसिएशन का शानदार काम, वरिष्ठ खिलाड़ी हुए सम्मानित

इंदौर हॉकी एसोसिएशन का शानदार काम, वरिष्ठ खिलाड़ी हुए सम्मानित

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - इंदौर हॉकी एसोसिएशन का शानदार काम, वरिष्ठ खिलाड़ी हुए सम्मानित

मध्यप्रदेश के जिले इंदौर में खेलो इंडिया यूथ खेल का आयोजन होने वाला है. इसके तहत इंदौर हॉकी एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया था. वहीं खेलों को जागरूक करने के लिए हॉकी इंदौर एसोसिएशन द्वारा स्थानीय चिमनबाग़ हॉकी मैदान पर हॉकी इंदौर एसोसिएशन और ताहिर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर के बीच एक मैत्री मैच भी खेला गया था. वरिष्ठ खिलाड़ी को भी इस दौरान सम्मानित किया था.

इंदौर हॉकी एसोसिएशन ने वरिष्ठ खिलाड़ी सम्मानित

इस मैच में ताहिर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर 2-1 से विजय रहा था. वहीं शहर के वरिष्ठ खिलाड़ियों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया था. वहीं मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी के मुख्य अतिथि में सम्मनित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉकी इंदौर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉक्टर एके दास ने की थी. विशेष अतिथि हॉकी इंदौर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नजमुद्दीन खुर्शीद, सुनील ठाकुर, रामअवतार शर्मा थे.

इस अवसर पर अतुल खुड़े, नितीश गौड़, गुरप्रीत सिंह धारीवाल, प्रतीक भावसार, सोनी साहू, मयूर तलोदिया, अदिति कसेरा आदि उपस्थित थे. संचालन एसोसिएशन के सचिव किशोर शुक्ला ने किया था. अंत में आभार सहसचिव मोहम्मद याकूब अंसारी ने माना था. बता दें इंदौर में खेलो इंडिया यूथ खेल का आयोजन होने वाला है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन ने काफी तैयारियां कर ली है. बता दें वरिष्ठ खिलाड़ियों के सम्मान का उद्देश्य यह है कि इससे युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा. वहीं इंदौर हॉकी एसोसिएशन खेलो इंडिया का शानदार आयोजना कराने जा रहा है.

बता दें खेलों इंडिया के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली है. जिसमें से छह खेलों का जिम्मा इंदौर को मिला है. खेलों इंडिया की मशाल यात्रा इंदौर भी पहुंची थी. इस मौके पर ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे थे. वहीं अन्य कई गणमान्य लोग भी इसमें मौजूद रहे थे. इस मौके पर खिलाड़ियों ने मशाल यात्रा का शानदार स्वागत किया था. साथ ही बड़े हर्ष के साथ इस आयोजन में भाग लेने के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़