ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़पुरुष राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारराष्ट्रीय खेलों में हरियाणा और पंजाब की धमाकेदार जीत, कप्तान गुरजीत की...

राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा और पंजाब की धमाकेदार जीत, कप्तान गुरजीत की हैट्रिक

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा और पंजाब की धमाकेदार जीत, कप्तान गुरजीत की हैट्रिक

गुजरात में चल रहे 36 वें राष्ट्रीय खेलों में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है. गुजरात के राजकोट में ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों की महिला हॉकी प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है. जहां बुधवार को हरियाणा और पंजाब के मुकाबले देखने को मिले. दोनों ने अपने-अपने पूल में विजयी प्राप्त की है. हरियाणा का प्रदर्शन जहां जोरदार देखने को मिला तो पंजाब ने भी झारखण्ड की टीम को धुल चटा दी.

राष्ट्रीय खेलों में हरियाण और पंजाब ने मारी बाजी

हरियाण का मुकाबला उत्तरप्रदेश के साथ देखने को मिला. पूल ए के इस मैच में शुरू से ही हरियाणा की टीम उत्तरप्रदेश की टीम पर भारी नजर आई. जिसमें हरियाणा ने आसानी से अपनी तीसरी जीत दर्ज की. यूपी की टीम ने सिर्फ एक गोल किया तो वहीं हरियाणा टीम ने 3 गोल की बढ़त बनाते हुए विजयी प्राप्त की. वहीं बात करें पंजाब की तो इसमें झारखण्ड की खिलाड़ी ख़ास कमान नहीं कर सके. जबकि झारखण्ड की टीम में युवा स्टार खिलाड़ी सलीमा टेटे भी मौजूद थी. हालांकि पंजाब की खिलाड़ियों की शानदार परफॉरमेंस देखते हुए उनकी जीत पहले से निश्चित हो चुकी थी. उसके बाद पंजाब टीम की खिलाड़ी गुरजीत ने शानदार गोल की हैट्रिक लगाते हुए जीत को और सुगम बना दिया.

हॉकी प्रतियोगिता में मिली जीत

कप्तान गुरजीत कौर के हैट्रिक गोल से टीम ने 3-2 से झारखण्ड टीम को हरा दिया और टेबल पर बढ़त बना ली. हालाँकि पंजाब ने फिर से टीम बनाई और कप्तान गुरजीत कौर ने दो पेनल्टी कोर्नर को गोल में तब्दील कर छठे और नौवें मिनट में ही बढ़त बना ली थी. गुजरात ने 26 वें मिनट में एक और पेनल्टी कोर्नर बनाकर अपने हैट्रिक पूरी की. वहीं झारखण्ड ने 60 वें मिनट में एक बार पीछे हटकर अंतर को कम किया और गोल दागा. पुरुष वर्ग की बात करें तो कर्नाटक ने झारखंड पर 3-2 से जीत प्राप्त की. वहीं पूला बी में उत्तरप्रदेश से 1-3 से हारने के बाद तमिलनाडु अपनी लगातार दूसरी हर से पॉइंट टेबल पर नीचे आगया है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़