ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़पुरुष राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारपुरुष हॉकी क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हरियाणा और महाराष्ट्र ने मारी बाजी

पुरुष हॉकी क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हरियाणा और महाराष्ट्र ने मारी बाजी

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - पुरुष हॉकी क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हरियाणा और महाराष्ट्र ने मारी बाजी

गुजरात में आयोजित हो रहे 36 वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. राजकोट के ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में चल रहे मैच में पुरुष वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों का आयोजन कल यानी गुरुवार को किया गया. हरियाण और महाराष्ट्र ने अपनी-अपनी विरोधी टीमों से क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

महाराष्ट्र और हरियाणा ने दर्ज की जीत

बता दें क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हरियाणा का मुकाबला मेजबान गुजरात के साथ था तो वहीं महाराष्ट्र का मुकाबला पश्चिम बंगाल के साथ हुआ. गुजरात का इस टूर्नामेंट में बहुत खराब प्रदर्शन रहा है. गुजरात टीम को हर मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. हरियाणा और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबलें में गुजरात पर धमाकेदार जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल मुकाबला अपने नाम किया. हरियाणा ने 7-0 की शानदार बढ़त के साथ मेजबान गुजरात को हराया था.

मैच में शुरू से ही हरियाणा का दबदबा कायम रहा और अंत तक टीम ने मैच में पकड़ बना ली थी. जिसके चलते गुजरात को एक भी गोल करने का मौक नहीं मिला था. गुजरात के लिए अच्छी बात यह रही कि हरियाणा को उसने सिर्फ 7 गोल करने पर ही रोक दिया वरना उत्तरप्रदेश ने जैसे करारी शिकस्त दी थी वही दोबारा गुजरात को देखनी पड़ती.

हरियाणा के लिए गुरमुख सिंह और इकनूरदीप ने एक एक गोल किया जबकि महकदीप सिंह, मनप्रीत और अभिषेक ने भी गोल करने में टीम का सहयोग किया.

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों की शानदार जीत

दूसरी ओर बात करें मैच महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल कि तो क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल को भी मुंह की खानी पड़ी और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही महाराष्ट्र टीम ने मैच में दबदबा कायम रखा. जिसकी बदौलत महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल टीम को 2-0 से हरा दिया. महाराष्ट्र टीम के कप्तान देविंदर वाल्मीकि के एक ब्रेस ने महाराष्ट्र को ग्रुप बी के अन्य मैच में पश्चिम बंगाल को हराने में सफलता हासिल की.

बता दें कि महिला हॉकी वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज से शुरू होने है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़