ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारHockey India: पुरुष और महिला हॉकी टीम को हर जीत पर मिलेगा...

Hockey India: पुरुष और महिला हॉकी टीम को हर जीत पर मिलेगा ये इनाम

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - Hockey India: पुरुष और महिला हॉकी टीम को हर जीत पर मिलेगा ये इनाम

हॉकी इंडिया (Hockey India) ने रविवार को अपनी नई नीति की घोषणा की जिसके तहत पुरुष और महिला दोनों टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ को वार्षिक नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इस नीति के अनुसार हॉकी इंडिया पुरुष और महिला दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत पर वार्षिक 50 हजार रुपए और सहयोगी स्टाफ को 25 हजार रुपए देगा.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की (Hockey India President Dilip Tirkey) ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘ मुझे पूरा विश्वास है की इस घोषणा से भारतीय टीमों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि अभी वे विश्वकप और एशियाई खेलों की तैयारी कर रही हैं. जबकि कोर ग्रुप का प्रत्येक खिलाड़ी नौकरी कर रहा है, इस तरह के प्रोत्साहन से अधिक युवा हॉकी की तरफ आकर्षित होंगे.’’

हॉकी इंडिया (Hockey India) ने इसके साथ ही दसवें सुल्तान जोहोर कप में खिताब जीतने वाली भारतीय जूनियर टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ को एक लाख रुपए देने की घोषणा की. बता दें कि दिलीप तिर्की हाल में हॉकी इंडिया के चीफ बने हैं और वह खिलाड़ियों और उनके हितों को लेकर नई नीतियां लेकर आ रहे हैं.

हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष दिलीप टिर्की (New President of Hockey India Dilip Trikey) का कहना है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Mens Hockey Team) अगले साल हॉकी विश्व कप में विश्व की धुरंधर टीमों से टक्कर लेगी ऐसे में इस तरह की प्रोत्साहन राशि हर खिलाड़ी के मनोबल को बढ़ाएगी जिससे उनका खेलने में और अधिक ध्यान केंद्रित हो सकेगा.

दिलीप तिर्की (Dilip Tirkey) ने अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद भारतीय हॉकी के लिए कई फैसले लिया है जिससे वे हॉकी को भारत के कोने कोने तक पहुंचा सके हर खिलाड़ी के लिए कुछ अच्छा करने के लिए भी कई फैसले लिए गए हैं.

Aditya Jaiswal
Aditya Jaiswalhttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी आइस रिंक या घास के मैदान पर खेला जाने वाला खेल है। यह फ़ुटबॉल के खेल के समान है, लेकिन गेंद को खिलाड़ी की छड़ी से ही स्थानांतरित किया जा सकता है। प्रति टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं, और प्रत्येक टीम में एक समय में मैदान पर छह खिलाड़ी होते हैं।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़