ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारहिमाचल के सोलन में होगा दो दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन, 12...

हिमाचल के सोलन में होगा दो दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन, 12 टीमें लेंगी हिस्सा

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - हिमाचल के सोलन में होगा दो दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन, 12 टीमें लेंगी हिस्सा

हिमाचल प्रदेश के सोलन में में दो दिन के लिए राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. अंडर-17 के लये आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता 7 जनवरी से शुरू होगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन हॉकी क्लब सोलन की ओर से किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें से छह महिला की टीम और और छह पुरुषों की टीमें शामिल हुई है.

सोलन में आयोजित होगी अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता

क्लब ने प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. और सभी टीमें 6 जनवरी तक सोलन में होंगी. वहीं इस हॉकी क्लब के मुख्य संरक्षक विनोद गुप्ता ही प्रतियोगिता का शुभारम्भ करेंगे. क्लब के प्रधान कप्तान एसपी जगोता ने बताया कि, ‘पुरुष वर्ग में कंडाघाट अकादमी नालागढ़, माजरा, आनंदपुर, सोलन हॉकी क्लब ए और सोलन हॉकी क्लब बी इसमें शामिल होगी. वहीं महिला वर्ग कि टीमों के बारे में बात करें तो कंडाघाट, नालागढ़, माजरा स्पोर्ट्स हॉस्टल, पड्डल हॉकी एकेडमी जिला मंडी और सोलन की टीमें शामिल होंगी.

दो दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. क्लब की ओर से ही साड़ी व्यवस्था की जा रही है. विजेता टीमों को ट्रॉफी और हॉकी खेल में प्रयोग होने वाली सामग्री देकर सम्मानित किया जाएगा.प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है. और साथ ही युवाओं को नशे से दूर रखना भी इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य है. विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा और ट्रॉफी भी दी जाएगी.
इतना ही नहीं क्लब के द्वारा हॉकी का प्रचार-प्रसार करने के लिए खिलाड़ियों को निःशुल्क कोचिंग भी दी जा रही है. इसमें करीब 40 से ज्यादा युवा निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं. साथ ही कोचिंग के लिए सबसे अच्छे शारीरिक शिक्षकों को चुना गया है. खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं दी जा रही है. और साथ ही उन्हें रहने-खाने के लिए भी उत्तम व्यवस्था दी जा रही है.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़