ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचार'HI इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप से निकलेगी बेहतरीन प्रतिभाएं' - हरबिंदर सिंह

‘HI इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप से निकलेगी बेहतरीन प्रतिभाएं’ – हरबिंदर सिंह

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - ‘HI इंटर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप से निकलेगी बेहतरीन प्रतिभाएं’ – हरबिंदर सिंह

नई दिल्ली में इन दिनों मेजर ध्यानचन्द हॉकी स्टेडियम में HI सीनियर पुरुष अन्तर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप का दूसरा सीजन आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए पूर्व खिलाड़ी और ओलंपियन हरबिंदर सिंह का कहना है कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर लेकर आया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी और राष्ट्रीय चयनकर्ता हरबिंदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘हॉकी इंडिया चयन पैनल के सदस्य के रूप में मैं नौ दिवसीय इस टूर्नामेंट के हर मैच का गहनता से अध्ययन कर रहा हूँ. बारीकी से हर मैच, हर टीम और हर खिलाड़ी पर नजर रखे हुए हूं.’

HI सीनियर पुरुष अन्तर डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन

इस टूर्नामेंट के बाद हर विभाग अपनी-अपनी टीम से कुछ खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश करेगा जो इस टूर्नामेंट में अच्छा खेलें है. और इससे उन्हें अच्छा मंच मिलने का पूरा मौका भी मिलेगा. इस टूर्नामेंट कि बात करें तो इसमें पहले मैच शुरुआत में शुक्रवार को खेले गए. जिसमें मैच एकतरफा दिखे. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक ने सशस्त्र सीमा बल को 11-0 से हराया था. जबकि लीग मैचों में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को 10-0 से हराया था.

चयनकर्ता हरबिंदर की है हर खिलाड़ी पर नजर

वहीं शनिवार को हुए मैच भी एकतरफा नजर आए. जिसमें भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने अपने एक लीग मैच में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पर 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की थी. रविवार को कैग ने दिल्ली की बीएसईएस टीम को 29-0 से जीत दर्ज की है. रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड रविवार को अपने-अपने मुकाबलों में आसानी से विजेता बन गए थे.

अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड ने जीता टूर्नामेंट

इसमें अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड ने टूर्नामेंट को अपने नाम वापिस कर लिया है. इसके चलते हरबिंदर का मानना था कि क्वार्टर फाइनल के बाद के मुकाबले देखना दिलचस्प होगा. हॉकी इंडिया के चयनकर्ता हरबिंदर के अनुसार राष्ट्रीय टीम आने विश्वकप की तैयारी कर रही है इसलिए राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के कोर ग्रुप में अभी तो कोई खिलाड़ी शामिल नहीं होगा. लेकिन इसके बाद चयन किया जाएगा. क्योंकि विश्वकप के बाद भारतीय टीम FIH प्रो लीग मैच खेलेगी.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़