Field Hockey News in Hindi
हरियाणा राज्य के गांव हाबड़ी के दो खिलाड़ियों शुभम और सुखविंदर को भारतीय जूनियर हॉकी टीम के शिविर में खेलने का मौका मिलेगा. और उनके इस चयन से खेल विभाग में काफी उत्साह का माहौल है. इस शिविर में देशभर से 90 हॉकी खिलाड़ियों में से 37 का चयन हुआ है.
हाबड़ी गांव के दो खिलाड़ी खेलेंगे राष्ट्रीय शिविर में
बता दें सभी खिलाड़ियों का यहाँ 30 नवम्बर तक अभ्यास चलेगा इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले 37 खिलाड़ियों का एक कोर ग्रुप बनेगा. इस कोर ग्रुप में भारतीय हॉकी टीम के लिए भी खिलाडियों को चयनित किया जाएगा. हरियाणा के खेल विभाग के कोच गुरबाज सिंह ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने उनके पास आठ से अभ्यास किया है. दोनों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है. इससे पहले सुखबिंदर ने सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक भी जीता था. वहीं शुभम भी उनिओर नेशनल में कांस्य पदक जीता था. साथ ही कोच गुरबाज सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय हॉकी टीम के भी हो जाएगा.
वहीं दूसरी ओर सुखविंदर सिंह ने कहा कि वह वर्ष 2014 से अब तक लगातार गांव में बने हॉकी ग्राउंड ,इ ही अभ्यास करते नजर आए हैं. वह सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक भी जीत चुके हैं. उनका परिवार माध्यम वर्गीय ई. उनकी मेहनत से ही उनका चयन हुआ है. वहीं खिलाड़ी शुभम ने बताया कि वह भी कड़ी मेहनत के चलते इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. वहीं वह भी आठ सालों से ही हॉकी का अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह दिन में तीन से चार घंटे सुबह और शाम अभ्यास किया करते थे. जूनियर नेशनल में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. और उन्हें खुद पर विश्वास है कि उनका चयन भारतीय टीम के लिए भी हो जाएगा.
बता दें हॉकी शिविर से ही 37 का एक कोर ग्रुप बना है. इसी ग्रुप से भारतीय टीम के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे. उन्होंने बताया कि खेल मंत्री संदीप सिंह नी गांव हाबड़ी में 15 करोड़ लागत से मैदान का निर्माण करवाया है.