ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़जूनियर इंटरनेशनल फील्ड हॉकी न्यूजहाबड़ी के सुखविंदर ने किया परिवार का नाम रोशन, हुआ जूनियर टीम...

हाबड़ी के सुखविंदर ने किया परिवार का नाम रोशन, हुआ जूनियर टीम में चयन

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - हाबड़ी के सुखविंदर ने किया परिवार का नाम रोशन, हुआ जूनियर टीम में चयन

‘अगर चाह हो तो राह आसान हो जाती है’ इस कहावत को सिद्ध किया है हरियाणा में स्थित कैथल के हाबड़ी निवासी सुखविंदर ने जिनका चयन भारतीय जूनियर टीम में हुआ है. छोटे से कस्बे से आने वाले सुखविंदर ने इस उपलब्धि को अपनी मेहनत, लगन और परिश्रम से हासिल किया है. उनक चयन 37 खिलाड़ियों की कोर टीम में हुआ है. जिसमें से फिर जूनियर टीम के 12 खिलाड़ी चुने जाएंगे.

हाबड़ी के सुखविंदर का जूनियर टीम में चयन

बता दें सुखविंदर ने कर्नाटक के बैंगलोर में आयोजित 10 दिवसीय शिविर में भी हिस्सा लिया था. इसमें देशभर से 90 खिलाड़ी पहुंचे थे. और इनमे से 37 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह शिविर नवम्बर में 19 तारीख से 30 तारीख तक चला था.

सुखविंदर के बारे में बात करने तो यह खिलाड़ी पिछले नौ साल से काफी मेहनत कर रहा है. इनके कोच गुरबाज सिंह ने बताया कि सुखविंदर बहुत मेहनती खिलाड़ी है और करीब 9 वर्षों से खिलाड़ी मेहनत कर दिन-रात एक कर रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले साल ही आयोजित सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने रजत पदक भी अपने नाम किया था.

कैथल के हाबड़ी में पिछले साल ही खेल विभाग की पहल से हॉकी का अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम बना है. इसको बनाने में 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए है. इसमें सर्व सुविधा युक्त का ध्यान रखा गया है. यहाँ समय-समय पर हॉकी की प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाती रहती है.

वहीं हाबड़ी के कोच गुरबाज सिंह ने बताया कि सुखविंदर गांव हाबड़ी में एक गिरब परिवार का बीटा है. उनके पिता देवीलाल मेहनत-मजदूरी कर जैसे-तैसे परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. उनके इसमें चयन हो जाने से पूरी परिवार में ख़ुशी का महौल है. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि खिलाड़ी सुखविंदर अब बेंगलुरु में ही एक वर्ष का शिविर में हिस्सेदारी करेगा और भारतीय जूनियर टीम के लिए खेलेगा. बता दें यह शिविर पांच जनवरी से शुरू होने जा रहा है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़