ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारहॉकी विश्वकप में कोरापुट की लड़की बिखेरेगी जलवे, उद्घाटन में करेगी परफॉरमेंस

हॉकी विश्वकप में कोरापुट की लड़की बिखेरेगी जलवे, उद्घाटन में करेगी परफॉरमेंस

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - हॉकी विश्वकप में कोरापुट की लड़की बिखेरेगी जलवे, उद्घाटन में करेगी परफॉरमेंस

उड़ीसा इन दिनों भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहाँ आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप के चलते उड़ीसा काफी चर्चा में है. ऐसे में यहाँ पर से लेकर तैयारियां जोरो पर है. साथ ही 11 जनवरी को हॉकी विश्वकप का उद्घाटन समारोह आयोजित होना है. जिसे लेकर भी तैयारियां कटक में चल रही है. इसको लेकर उड़ीसा के जिले कोरापुट की आदिवासी लड़की नमिता मेलेका चर्चा में आ गई है.

कोरापुट की नमिता करेगी उद्घाटन में परफॉरमेंस

बताया जा रहा है वह पुरुष हॉकी विश्वकप के उद्घाटन समारोह में अपनी आवाज से दर्शकों का दिल लुभाने वाली हैं. इसके लिए उनसे सम्पर्क किया गया है और उनसे उद्घाटन समारोह में शानदार प्रस्तुत देने की बात हुई है. और इतना ही नहीं यह प्रस्ताव खुद बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और कंपोजर प्रीतम ने दिया है. क्योंकि नमिता हल ही में मुंबई से अपनी एक रिकॉर्डिंग पूरी करके उड़ीसा लौटी है.

इस पर सिंगर नमिता ने भी ख़ुशी जाहि की है और कहा है कि इन दिनों उनके साथ काफी कुछा अच्छा घटित हो रहा है जिसकी वजह से वह काफी खुश हैं. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, ‘मैंने सुना है कि हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की सर की वजह से मुझे यह प्रस्ताव मिला है. लेकिन मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है. शुरुआत में मैं नर्वस थी क्योंकि मैं पहली बार इतने बड़े शहर में कुछ बड़े नामों के साथ गाना गा रही थी. लेकिन मैंने इस दौरान अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.’

नमिता के बारे में बता दें कि वह कोरापुट जिले के चिंतागुडा की रहने वाली है. एक फिल्म का गाना गाता हुए उनका वीडियो काफी वायरल हो गया था. उसके बाद से उन्हें काफी सुर्खियाँ मिलने लगी थी. नमिता ने अब तक एक भक्ति गीत गया है. उन्हें इस फील्ड में काफी सहयोग मिल रहा है और वो आगे चलकर कई गाने रिकॉर्ड करने वाली हैं.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़