ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारहॉकी विश्वकप के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन, हरमनप्रीत को मिली...

हॉकी विश्वकप के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन, हरमनप्रीत को मिली कप्तानी

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - हॉकी विश्वकप के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन, हरमनप्रीत को मिली कप्तानी

हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी टीम का एलान कर दिया है. अगले महीन से शुरू होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का चयन हो चुका है. 18 सदस्यीय टीम की कप्तानी का जिम्मा डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को दिया गया है. वह मनप्रीत सिंह की जगह टीम में कप्तानी सम्भालेंगे. हॉकी विश्वकप का आयोजन बता दें उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला शहर में होने जा रहा है. जिसके लिए उड़ीसा सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है. यह आयोजन अगले माह जनवरी में 13 तारीख से शुरू होगा जो 29 जनवरी तक चलेगा.

18 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम का चयन हुआ

वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास को दी गई है. हरमनप्रीत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान सम्भाली थी. लेकिन इस सीरीज में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी. और टीम को 1-4 से मात खानी पड़ी थी. उससे पहले मनप्रीत सिंह ने टीम की कमान टोक्यो ओलम्पिक में सम्भाली थी और कांस्य पदक टीम ने जीता था.

 

वहीं बात करें टीम के कोच ग्राहम रीड कि तो वह टीम की कमान अलग-अलग खिलाड़ी को सौंपने में विश्वास रखते है. उनका मानना है कि इससे सीनियर खिलाड़ी ज्यादा जिम्मेदार होते है. वहीं अमित भी टीम की कमान सम्भाल चुके हैं. वैसे बता दें टीम के चयन से पहले साईं सेंटर बेंगलुरु में दो दिवसीय टीम का ट्रायल रखा गया था. जिसमें 33 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. टोक्यो ओलम्पिक में खलने वाले गुरजंत सिंह और दिलप्रीत सिंह को टीम में मौका नहीं मिला है. लेकिन दोनों खिलाड़ी विश्वकप टीम में स्टैंडबाय के रूप में रहेंगे.

विश्वकप में भारत के मैचों के बारे में बात करें तो 13 जनवरी को राउरकेला में भारत का मैच स्पेन के साथ होगा. राउरकेला में नए बनाए गए देश केसबसे बड़े स्टेडियम बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में भारत का पहला मैच होगा. इसके बाद भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा और उसके बाद तीसरा मुकाबला वेल्स से होगा. उसके बाद नॉकआउट मुकाबले 22 जनवरी से शुरू होंगे. वहीं 22 और 23 को क्रॉसओवर मैच खेले जाएंगे. 25 को क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. और 27 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबला होगा. इसके बाद 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़