ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारहॉकी प्रो लीग में जीतने उतरेगी भारतीय टीम, स्पेन से होगा मुकाबला

हॉकी प्रो लीग में जीतने उतरेगी भारतीय टीम, स्पेन से होगा मुकाबला

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - हॉकी प्रो लीग में जीतने उतरेगी भारतीय टीम, स्पेन से होगा मुकाबला

हॉकी प्रो लीग के पिछले मैच में भारतीय हॉकी टीम शानदार परफॉरमेंस के बाद काफी उत्साहित नजर आ रही है. इसी के साथ भारत का अगला मैच स्पेन के साथ आज रविवार को कलिंग स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इसमें FIH हॉकी प्रो लीग के मैच में अपना आक्रामक खेल बरकरार रखते हुए भुवनेश्वर चरण का जीत के साथ अंत करने के लिए भारतीय टीम आज उतरेगी.

हॉकी प्रो लीग में स्पेन के खिलाफ जीत दर्ज करेगा भारत?

हरमनप्रीत सिंह और उनके साथियों ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद फिर से एक बार शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं बता दें भारत के अभी छह अंक है.

वहीं स्पेन के भी इतने ही अंक है लेकिन स्पेन ने अभी भारत के मुकाबले एक मैच कम खेला है. पिछले मैच कि बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने शुरू में दो गोल खा दिए थे लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की थी. भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने भी उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.

न्यूजीलैंड के साथ हुए मैच के बाद हरमनप्रीत सिंह ने कहा था कि, ‘शुरू में दो गोल नवाने के बाद भी हम अपनी रणनीति पर बने हुए थे और शानदार वापसी करते गए. मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारे प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन किया जिससे कि हम अनुकूल परिणाम हासिल करने में सफल रहे हैं.’

वहीं बता दें कि स्पेन के खिलाफ भारत की चुनौती काफी कड़ी होने वाली है जिसने पहेल चरण के मैच में भारत को 3-1 से हरा दिया था. तो भारत भी आज के मैच के साथ स्पेन से अपना बदला पूरा करने की फिराक में है. स्पेन कड़ी चुनौती पेश करेगा और कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि, ‘उन्हें अपनी रणनीति पर टिके रहना होगा.’ भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, ‘चारों क्वार्टर में अपने खेल में निरन्तरता बनाए रखना हमारा लक्ष्य है. हमें स्पेन के खिलाफ उसी तरह से खेलने की जरूरत है जो कि न्यूजीलैंड की तुलना में थोड़ा अधिक रक्षात्मक होकर खेलता है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़