ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारहॉकी के पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश हॉकी टीम ने जीता खेलो इंडिया...

हॉकी के पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश हॉकी टीम ने जीता खेलो इंडिया यूथ गेम्स ख़िताब

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - हॉकी के पुरुष वर्ग में मध्यप्रदेश हॉकी टीम ने जीता खेलो इंडिया यूथ गेम्स ख़िताब

भुवनेश्वर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया था. जिसमें मध्यप्रदेश टीम ने उड़ीसा को हराकर क्वालीफाई किया है. इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश हॉकी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है. इस रोमांचक मुकाबले मध्यप्रदेश ने उड़ीसा को 6-5 से मात दी है.

मध्यप्रदेश हॉकी टीम का जबरदस्त खेल, उड़ीसा को हराया

वहीं तीसरे और चौथे स्थान के लिए भी कल ही मैच का आयोजन किया गया था. जिसमें हरियाणा ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया जबकि झारखण्ड ने चौथे स्थान के लिए क्वालीफाई किया है. फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश और उड़ीसा के बीच मिअच खेला गया था. जिसमें मध्यप्रदेश टीम ने शुरू से अपना दबदबा बनाए रखा था. मध्यप्रदेश की टीम के लिए जमीर मोहम्मद ने तीसरे मिनट, छठे मिनट और 22वें मिनट में गोल दागकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया था. इसी के साथ उन्होंने टीम के लिए हैट्रिक भी बनाई थी. वहीं अली अहमद ने सातवें मिनट में तो मोहम्मद जैद खान ने 35वें मिनट में और कप्तान अंकित पाल ने 58वें मिनट में गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की थी.

वहीं उड़ीसा टीम के लिए अनमोल एक्का ने 15वें मिनट, पॉलस ने 17वें मिनट, दीप ने 30वें मिनट और आकाश सोरेंग ने 45वें मिनट गोल किया था. जबकि अनमोल एक्का ने एक बार फिर 54वें मिनट में गोल किया था.

वहीं जीत के बाद मध्यप्रदेश टीम के कोच देवकी नंदन कुशवाहा ने कहा कि, ‘हमने जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी. और फाइनल में हमने अपनी मेहनत को सिद्ध भी किया है. हमारे खिलाड़ियों ने उड़ीसा हॉकी संघ जैसी शीर्ष टीम के लिया शानदार हॉकी खेली थी. और इसी का नतीजा है कि टीम को जीत मिली थी.’

वहीं बता दें तीसरे और चौथे स्थान के लिए भी हरियाणा और झारखण्ड के बीच मैच हुआ था. जिसमें हरियाणा ने झारखण्ड को 2-0 से हराते हुए तीसरा स्थान पाया है. हरियाणा के लिए दो गोल अमनदीप और रोशन ने किए थे.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़