ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचार'हॉकी है मेरा दिल' में है 11 सिंगर्स की आवाज, विश्वकप के...

‘हॉकी है मेरा दिल’ में है 11 सिंगर्स की आवाज, विश्वकप के लिए जारी किया गीत

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - ‘हॉकी है मेरा दिल’ में है 11 सिंगर्स की आवाज, विश्वकप के लिए जारी किया गीत

भारतीय महिला हॉकी टीम आने वाले विश्वकप को लेकर काफी तैयारी कर रही है. हॉकी इंडिया भी इसके लिए काफी तैयारी कर रही है. हॉकी पुरुष विश्वकप का फिर से एक बार भारत ही मेजबानी करने वाला है. इसके लिए उड़ीसा सरकार भी जमकर तैयारी कर रही है. और भुवनेश्वर और राउरकेला में हॉकी विश्वकप को लेकर काफी तैयारी चल रही है. दोनों शहरों को काफी सजाया जा रहा है. और आने वाले अन्य देशों के खिलाड़ियों को सारी सुविधा देने क भी तैयारी चल रही है. हॉकी इंडिया ने इसके लिए गीत जारी किया है.

हॉकी विश्वकप के लिए जारी हुआ गीत

इसी के साथ हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को 2023 FIH हॉकी विश्वकप के लिए ऑफिसियल गीत जारी किया है. भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने वाले इस बड़े इवेंट के लिए मशहूर सिंगर और कंपोजर प्रीतम ने एक गीत जारी किया है. जिसका शीर्षक है ‘हॉकी है दिल मेरा’. इस गाने के बारे में बात करें तो इसे ग्यारह गायकों ने गाया है. और इसे जिओ सावन पर स्ट्रीम किया जा रहा है.

हॉकी विश्वकप के बारे में बता दें कि यह जनवरी से शुरू होने वाला है. 13 जनवरी से 29 जनवरी तक इस विश्वकप का आयोजन किया जाएगा. बता दें इस विश्वकप में विश्वभर की 16 टीमें भाग लेगी जिसमें भारतीय टीम भी शामिल है. भारतीय टीम पूल डी में शामिल है. पूल डी में भारत के साथ इंग्लैंड, वेल्स और स्पेन टीमों को रखा गया है.

वहीं भारतीय टीम के लिए भी 18 सदस्यों का चयन हो चुका है. वहीं इस टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है. भारतीय टीम अपना पहला मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में होगा बिरसा मुंडा हॉकी इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण इसी साल हुआ है. जिसमें 20 हजार से अधिक दर्शकों के भी बैठने की क्षमता है. और इसी के साथ यह देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम भी है. साथ ही इसके टिकट्स की बिक्री भी शुरू हो चुकी है.

 

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़