ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारगुना का हॉकी स्टेडियम झेल रहा बदहाली की मार, रूस-श्रीलंका के साथ...

गुना का हॉकी स्टेडियम झेल रहा बदहाली की मार, रूस-श्रीलंका के साथ हुए मैच

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - गुना का हॉकी स्टेडियम झेल रहा बदहाली की मार, रूस-श्रीलंका के साथ हुए मैच

मध्यप्रदेश गुना जिला हॉकी एसोसिएशन के सदस्यों ने सीएमओ

को ज्ञापन देकर अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी मैच हो चुके संजय स्टेडियम को

नपा के अधीन रखने के लिए ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से पूर्व

खिलाड़ी शेखर वशिष्ठ ने सीएमओ को ज्ञापन देखर अंतरर्राष्ट्रीय

हॉकी मैच हो चुके संजय स्टेडियम को नपा के अधीन रखने के लिए ज्ञापन दिया.

ज्ञापन के माध्यम से पूर्व खिलाड़ी शेखर वशिष्ठ ने सीएमओ इशांक धाकड़ को

गुना के हॉकी स्टेडियम की हो गई दुर्दशा

अवगत करते हुए बताया कि बीते कई वर्षों से गुना शहर में हॉकी खेल और

नगर पालिका परिषद का बहुत गहरा सम्बन्ध और समन्वय का वातावरण रहा है.

ज्ञात हो बीते 35 वर्षों पूर्व से जिला गुना हॉकी संघ से प्रस्ताव पर गुना

नगर पालिका परिषद प्रतिवर्ष आखिर भारतीय स्व. लाल बहादुर शास्री

स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करती रही है. जिसमें सदैव

से ही जिला हॉकी संघ, शाही हॉकी क्लब गुना एवं शासकीय शिक्षा विभाग

के खेल अधिकारी और वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों का सहयोग सदैव

मिलता रहा है. बता दें 70-80 दशक में नगरपालिका के सहयोग से

जिला हॉकी संघ के तत्वाधान में गुना की धरा पर भारत-रूस,

भारत-श्रीलंका जैसे हॉकी इंटरनेशनल मैच का गुना में आयोजन हो चुका है.

यहाँ के खिलाड़ी प्रतिवर्ष होने वाली प्रतियोगिता में रूची लेकर देश भर

के बड़े-बड़े संस्थानों, रेलवे, भारतीय सेना, मध्यप्रदेश पुलिस आदि

विभागों में हॉकी के बलबूते पर शासकीय नौकरी पाकर यहाँ की हॉकी का

नाम रोशन कर रहे हैं. संजय गांधी हॉकी स्टेडियम का रख-रखाव

पूर्णतः नगर पालिका परिषद ही करती आई है. संजय गांधी स्टेडियम में

हॉकी के इंटरनेशनल मैच भी हो चुके आयोजित

जो अभी पुराना निर्माण और जो दुकानें है नगर निगम ने ही निर्माण

कराई गई है. जिनका किराया भी नगर पालिका परिषद कार्यालय में

जमा होता हैं. जो स्टेडियम के चारों और चारदीवारी का निर्माण है वह भी

नगर परिषद ने कराया है. पिछले वर्ष इसी संजय गांधी स्टेडियम में

नगर परिषद ने खिलाड़ियों की सुविधा की नजर से चेंजिग रूम भी लाखों रुपए लगाकर बनाया गया है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़