ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारगोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में होगा फाइनल मुकाबला, हुए अंडर-21 के मुकाबले

गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में होगा फाइनल मुकाबला, हुए अंडर-21 के मुकाबले

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में होगा फाइनल मुकाबला, हुए अंडर-21 के मुकाबले

उत्तरप्रदेश के झांसी में अंडर-21 ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसका सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले हॉकी छात्रावास लखनऊ ने हॉकी कोलकाता को और हॉकी छात्रावास झाँसी ने भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ को हरा दिया. सेमीफाइनल मुकाबले में काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान खिलाड़ियों ने काफी जोश और जज्बे के साथ मैच में प्रदर्शन किया था.

गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट आयोजित

सेमीफाइनल में भाग लेने के लिए टीम ने लीग मैच में विरोधी टीमों को काफी शानदार मैच में हराया था. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए थे.इसके बाद फाइनल मुकाबला हॉकी छात्रावास लखनऊ और हॉकी छात्रावास झाँसी के बीच खेला जाएगा. ध्यानचंद स्टेडियम में हुए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लखनऊ छात्रावास की ओर से संदीप शर्मा और आकाश यादव ने दो-दो गोल किए थे. वहीं शानू खान ने एक गोल कर कोलकाता को बेहतरीन तरीके से 5-0 से हराया था.
इस मैच में लखनऊ की टीम ज्यादा हावी नजर आ रही थी. वहीं दूसरा मैच भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के नितिन ने फील्ड गोल किया था. लेकिन झांसी के अमन ने गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था. मैच के निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ था. इस पेनल्टी शूटआउट में झाँसी की टीम लखनऊ पर भारी पड़ती नजर आ रही थी. इसके साथ ही झांसी की टीम ने 3-1 से जीत हासिल की थी. अंपायर की बात करें तो सुनील कुमार, रूपेंद्र कुमार, अमित गुप्ता, जावेद खान, रईस कुरैशी आदि शामिल हुए थे. वहीं इस अवसर पर पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खंडकर, सुनील शर्मा, राजेश बिहारी, रमेश साहू, प्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे थे.
इस मौके पर मौजूद रहें मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों की खूब हौसला आफजाई की थी. इसके साथ ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. इसके साथ ही खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनका परिचय भी लिया था. खिलाड़ियों से मैदान में भाईचारे से खेलने और आपसी मेलजोल बढ़ाने का अपील भी की थी.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़