ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारगौरव दिवस पर महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजित, बड़वानी की टीम भी लेगी...

गौरव दिवस पर महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजित, बड़वानी की टीम भी लेगी हिस्सा

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - गौरव दिवस पर महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजित, बड़वानी की टीम भी लेगी हिस्सा

मध्यप्रदेश के खरगोन में गौरव दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मनमोहन सिंह चावला स्मृति अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन आज से यानी 11 जनवरी से शुरू होगी जो 13 जनवरी तक चलेगी. इसमें बड़वानी जिला हॉकी संघ की महिला हॉकी दल भी हिस्सा लेने वाली है.

बड़वानी की टीम हॉकी प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा

इस मौके पर बड़वानी महिला हॉकी टीम के कोच मुकेश राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टीम के मैनेजर सुमित सलूजा और भावेश मालवीय भी साथ होंगे. वहीं बड़वानी टीम की कमान पिंकी दावदे को दी गई है. चयनित टीम में मॉडर्न अकादमी अंजड़ से रीत जायसवाल, जीनल राठौर, पायोनियर एकेडमी अंजड़ से जाह्नवी भारती, शुभांगी मीना, नर्मदा कान्वेंट से मोनिका राठौर, सौम्या गुप्ता, रजनी वास्कले, मनप्रीत कौर, उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी से सलोनी कनासिया, स्नेहा मोहनिया, स्नेहा दावदे को शामिल किया गया है.

वहीं शासकीय हाई स्कूल बड़वानी से मौसमी वास्कले, शिवानी बामनिया, केसर भावर वैष्णवी एलिमेंट से अन्नपूर्णा सोलंकी, सेंत मेरी से रिधिमा सोलंकी रुकमणी एकेडमी से मेघा गणेश आर पुष्प कुञ्ज विद्यालय से चन्द्रमणि राजकुमार उक्त प्रतियोगिता में जिला हॉकी संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे.

 

बता दें खिलाड़ियों को इसके लिए कोच ने काफी तैयारियां कराई है. वहीं खिलाड़ियों ने भी इसके लिए काफी मेहनत की है. खिलाड़ियों ने बताया कि हम काफी तैयार है कोच ने हमें हॉकी की बहुत बारीकियां भी सिखाई  है जिसका फायदा हमें टूर्नामेंट के दौरान होने वाला है. कोच ने कहा कि इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को काफी फायदा होने वाला है. वहीं इससे वह हॉकी के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते है.

वहीं खिलाड़ियों से सभी को आशा है कि इस बार इस प्रतियोगिता को जीतेंगे. वहीं खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएगी. सभी टीमों और खिलाड़ियों के लिए रुकने और भोजन के लिए सभी व्यवस्था कर दी गई है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़