ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारगाजीपुर में जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में करमपुर बना विजेता, खिलाड़ियों में दिखा...

गाजीपुर में जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में करमपुर बना विजेता, खिलाड़ियों में दिखा जोश

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - गाजीपुर में जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में करमपुर बना विजेता, खिलाड़ियों में दिखा जोश

इन दिनों राष्ट्रीय खेल हॉकी का जोश काफी गहरा है. सभी जगहों पर इसकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में जूनियर बालक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी समारोह के शुभ अवसर पर आयोजित किए जा रहे है. इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में सभी टीमों ने शानदार खेल खेला था.

गाजीपुर में आयोजित हुआ जूनियर हॉकी टूर्नामेंट

इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच करमपुर बनाम स्टेडियम के बीच खेला गया था. दोनों टीमों में कांटे की टक्कर हुई और मैच पर रह गया था. आखिरी में ट्राईवेकर में करमपुर टीम जीत गई थी. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सर्वदेव सिंह यादव रहें. यह रिटायर क्रीड़ा अधिकारी भी रहे हैं. इन्ह्ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. और विजेता टीम और उनके खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया था.

इस अवसर पर गयासुद्दीन अहमद, सचिव हॉकी भी मौजूद रहें. साथ ही वॉलीबॉल के सचिव पारसनाथ सिंह भी मौजूद रहें. इसके साथ विनोद राय, विजय, दिनेश यादव, मोईन खान, सुदामा राम, जैनेन्द्र कुमार और समस्त स्टाफ इस दौरान मौजूद रहा था.

करमपुर ने जीता फाइनल मुकाबला

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की और उन्हें खेल के प्रति प्रेरित भी किया. साथ ही उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. और उन्होंने खेल से होने वाले फायदों को भी खिलाड़ियों को बताया था.

फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों में जोश और जज्बा काफी था. हॉकी को लेकर खिलाड़ियों में दिखे जोश और जज्बा ने अधिकारीयों में उत्साह भर दिया था. खिलाड़ियों को हॉकी राष्ट्रीय खेल के गुर भी अधिकारीयों ने दिए.

अन्त में अरविन्द यादव ,क्रीड़ा अधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुओं व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मैच संचालन नफीस अहमद पूर्व हॉकी कोच गाजीपुर, बृजेष यादव, अजय गुप्ता, रविषंकर गुप्ता, मो0 इलियास, राजन, आरजू, द्वारा किया गया।

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़