ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारFIH ने JSP फाउंडेशन से मिलाया हाथ, आगामी विश्वकप में भी रहेगी...

FIH ने JSP फाउंडेशन से मिलाया हाथ, आगामी विश्वकप में भी रहेगी साझेदारी

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - FIH ने JSP फाउंडेशन से मिलाया हाथ, आगामी विश्वकप में भी रहेगी साझेदारी

अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ FIH ने हॉकी विकास के लिए JSP फाउंडेशन और आगामी पुरुष विश्वकप के लिए साझेदारी कर ली है. अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने यह घोषणा की है कि उसने अपने विकास कार्यों और कार्यक्रम के लिए JSP फ़ुन्दतिओन के साथ साझेदारी की है. FIH आने वाले महीने में हॉकी के विकास के लिए अपनी कुछ प्रमुख पहलों के लिए JSP फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करेगा.

FIH और JSP फाउंडेशन के बीच हुई साझेदारी

यह साझेदारी JSP फाउंडेशन को चल रहे उड़ीसा हॉकी मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 भुवनेश्वर राउरकेला में ग्लोबल पार्टनर के रूप में शामिल होते हुए भी नजर आएगी. JSP के बारे में बता दें कि यह जिंदल स्टील और पॉवर की समाजिक शाखा है. जिंदल का नाम सामाजिक अक्र्यों और मानवता के लिए समर्पित फाउंडेशन है. जो कई जगहों पर मानवता के कार्य करते आ रहा है. वहीं मानव विकास सूचकांक में वह सुधर करने पर केन्द्रित है.

वहीं अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ हॉकी के खेल के लिए विश्व शासी निकाय है जिसे अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा मान्यता प्राप्त है. साल 1924 में स्थापित FIH में आज 140 सदस्यीय राष्ट्रीय संघ है.

बता दें हाल ही में चल रहे 15वें हॉकी विश्वकप में भी जिंदल ने अपनी भागीदारी निभाई है. और अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी संघ के साथ साझेदार कर इसमें भाग लिया है. बता दें JSW हर आयोजन में अणि सक्रिय भूमिका निभाता है. और आगे चलकर भी कई मानवीय कार्यक्रमों में भाग लेता है.

वहीं बात करें 15 वें हॉकी विश्वकप की जिसका आयोजन भारत के उड़ीसा राज्य में हो रहा है. उड़ीसा के दो मुख्य शहर भुवनेश्वर और राउरकेला में इनका आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 16 देशों ने भाग लिया था. वहीं क्वार्टरफाइनल के लिए टीमों का चयन भी हो चुका है. जिसमें आठ टीमें रह चुकी है. वहीं भारतीय टीम अंतिम आठ में जगह बनाने में असफल रही है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़