ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारFIH महिला हॉकी नेशन्स कप के सेमीफाइनल में आयरलैंड से भिड़ेगी भारतीय...

FIH महिला हॉकी नेशन्स कप के सेमीफाइनल में आयरलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - FIH महिला हॉकी नेशन्स कप के सेमीफाइनल में आयरलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

स्पेन में आयोजित FIH हॉकी महिला नेशंस कप का आगाज हो चुका है. और इसमें भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. वहीं बात करें और देशों कि तो आयरलैंड और जापान को पूल गेम के अंतिम दिन परिणाम पक्ष के मिले थे. क्योंकि आयरलैंड ने कोरिया को और जापान ने चिली को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. साथ ही दोनों टीमें अब 16 दिसम्बर को होने वाले सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार है. इनका मुकाबला भारत और स्पेन से होगा जो पहले से ही सेमीफाइनल एम् जगह बना चुकी है.

आयरलैंड और जापान पहुंची सेमीफाइनल में

16 दिसम्बर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा जबकि स्पेन का मुकाबला जापान से होना तय हो चुका है. आयरलैंड ने कोरिया के साथ खेले मैच में 2-0 से बढत बना ली थी. लेकिन कोरिया ने भी पलटवार करते हुए मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था. लेकिन फिर इसके बाद आयरलैंड ने कोरिया से यह मुकाबला जीत ही लिया. और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था.

भारत का होगा आयरलैंड से मुकाबला

वहीं भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ था. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल की रेस में पहुँचाने में मदद की थी. टीम के लिए उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का और गुरजीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी कार्नर में जीत दर्ज की थी. क्योंकि दोनों टीमो का स्कोर भी 3-3 से बराबरी पर आ गया था. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की सुझबुझ से मैच भारत के पक्ष में चला गया था.

वहीं बात करें चिली और जापान के मैच कि तो इसमें जापान को बीएस मैच ड्रा ही कराने कि जरूरत थी और उसने ऐसा ही किया जबकि चिली को जापान पर जीत दर्ज करने की जरुरत थी. लेकिन चिली मैच जीते में सफल नहीं हो सकी थी. और इसी के साथ जापान टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़