ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारएनएएचएल ईस्ट डिविजन गेम में नॉर्डिक बनी विजेता, डीपपे ने करे जमकर...

एनएएचएल ईस्ट डिविजन गेम में नॉर्डिक बनी विजेता, डीपपे ने करे जमकर गोल

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - एनएएचएल ईस्ट डिविजन गेम में नॉर्डिक बनी विजेता, डीपपे ने करे जमकर गोल

एनएएचएल ईस्ट डिविजन गेम को नॉर्डिक ने द कोलिसी में डैनबरी जूनियर हैट ट्रिक्स को हराया था. इस मैच में गोलकीपर केल डेपपे ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई थी. और वहीं विरोधी टीम को 5-1 से हराया था. वहीं डेपपे ने कहा कि, ‘जाहिर है कि हमें अच्छा खेल का प्रदर्शन किया है क्योंकि हमनें हमारे खेल पर अच्छे से ध्यान रखा था. और उसी पर फोकस करते हुए मैच अपने नाम किया था.’

एनएएचएल ईस्ट डिविजन गेम में नॉर्डिक जीता

इस मैच में विजेता टीम के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इसमें डेपपे ने दो गोल किए थे जबकि मर्फी और एकील ने भी दो-दो गोल का योगदान दिया था. वहीं ट्रेपेनियर ने एक गोल का योगदान टीम के लिए दिया था. वहीं विजेता टीम के कोच मैट ने काह कि, ‘टीम के खिलाड़ियों ने जिस जोश और जज्बे के साथ जीत में योगदान दिया वह काबिल-ए-तारीफ है. मुझे ख़ुशी है कि हमारी हॉकी टीम में योगदान देने वाले अच्छे खिलाड़ी भी मौजूद हैं.’

बता दें टीम के खिलाड़ियों ने शुरू से ही विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा था. जिसके कारण मैच का रुख एकतरफा बना रहा था. और नॉर्डिक टीम के खिलाड़ी ताबड़तोड़ गोल करते रहे. हालांकि एक गोल डेनबरी टीम की ओर से भी हुआ लेकिन वह ज्यादा सही साबित नहीं हुआ. और विजेता टीम ने फिर से अपनी लय को बरकरार रखा मैच पर कब्जा बनाए रखा था.

वहीं विजेता टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहें डेपपे में कहा कि शुरुआत में हमने मैच में पकड़ नहीं बनाई थी लेकिन उसके बाद हम कमजोर नहीं पड़े. और विरोधी टीम पर ताबड़तोड़ गोल करते चले गए थे. मैच का निर्णय एक बार में ही साफ़ हो गया था. वहीं विरोधित इम जीत का प्रयास करती रही लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सकी थी. डेनबरी की टीम ने आखिरी में स्कोर को बढाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और जीत हाथ से निकल चुकी थी.

 

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़