ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारElliot Van Strydonck के बयान ने चौंकाया, कहा, 'भारत को मेजबानी मिलना...

Elliot Van Strydonck के बयान ने चौंकाया, कहा, ‘भारत को मेजबानी मिलना गलत’

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - Elliot Van Strydonck के बयान ने चौंकाया, कहा, ‘भारत को मेजबानी मिलना गलत’

भारत के उड़ीसा में 15 वें पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज हो चुका है. लगातार दूसरी बार हॉकी विश्वकप का आयोजन भारत के उड़ीसा में किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी जिसका फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में भारत समत 16 देश खेलने आए है. वहीं बेल्जियम को पूर्व चैंपियन रहा है वह भी खेलने आया है. वहीं बेल्जियम हॉकी खिलाड़ी इलियट वैन स्ट्रायडांक (Elliot Van Strydonck) ने एक ख़ास बयान देकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.

Elliot Van Strydonck ने बयान में निकली भारत के लिए भड़ास

दरअसल बात ये है कि बेल्जियम के हॉकी खिलाड़ी इलियट को ये पसंद नहीं आ रहा है कि यह हॉकी विश्वकप इस बार भारत में आयोजित किया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें इलियट ने कहा कि पैसे की ताकत के कारण भारत को ही लगातार हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल रही है. जो कि बाकी देशों के साथ बहुत गलत हो रहा है.’ उन्होंने सीधे तौर पर अपनी बात रखी और कहा कि, ‘भारत को मेजबानी के अधिकार देने का निर्णय खेल की निष्पक्षता के लिए अनुचित था और इसे केवल वित्तीय शर्तों पर ही उचित बताया जा सकता है.’

वैन ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि, ‘यकीनन भारत में हॉकी के फैन्स ज्यादा है और स्टेडियम मैच देखने के लिए भर जाते हैं. लेकिन खेल के लिए यह अनुचित है. रेड लायंस ने 4 साल में काफी कुछ जीत लिया है.हालांकि हॉकी का मीडिया कवरेज यहाँ बेल्जियम में बहुत सीमित है.

बता दें सभी देशों की टीमें यहाँ खेलने आई है और सभी टीमों को यहाँ की व्यवस्था से कोई दिक्कत नहीं आई है. लेकिन बेल्जियन के इस खिलाड़ी के बयान ने सभी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. बता दें राउरकेला और भुवनेश्वर में इस विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है. और यह दूसरी बार है जब भारत लगातार विश्वकप के आयोजन की मेजबानी का रहा है.

बता दें इसके लिए उड़ीसा में काफी तैयारी की गयी है. और राउरकेला में हॉकी का सबसे बड़ा स्टेडियम भी बनकर तैयार हुआ है. इसके दर्शक क्षमता 21000 से ज्यादा है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़