ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारदर्शकों में हॉकी विश्वकप का खुमार, राउरकेला स्टेडियम में एक सप्ताह में...

दर्शकों में हॉकी विश्वकप का खुमार, राउरकेला स्टेडियम में एक सप्ताह में बिके टिकट्स

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - दर्शकों में हॉकी विश्वकप का खुमार, राउरकेला स्टेडियम में एक सप्ताह में बिके टिकट्स

FIH उड़ीसा हॉकी पुरुष विश्वकप की शुरुआत अगले महीने से होने वाली है. इसका आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाला है. वहीं इसके लिए हॉकी फैन्स का खुमार काफी बढ़ रहा है. इसके लिए होसके इंडिया ने ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन भी टिकट्स की बिक्री शुरू की थी. जिसका क्रेज लोगों में इतना है कि कुछ ही समय में राउरकेला स्टेडियम के सभी टिकट्स बिक गए. यह टिकट्स एक हफ्ते के अंदर ही बिक गए. इससे पता लगता है कि दर्शकों में हॉकी को लेकर क्रेज कितना है.

एक सप्ताह में बिके विश्वकप के टिकट्स

ऑफलाइन टिकट्स की शुरुआत 19 दिसम्बर को हुई थी. वहीं आज यह टिकट्स पूरे बिक चुके हैं. राउरकेला के नए बने हुए बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. आर लोग टिकट्स लेने के लिए काफी समय तक लाइन लगा खड़े थे.

इस नए बने स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ की क्षमता 20,000 है जिसमें एक साथ बीस हजार लोग बैठ कर मैच का लुत्फ़ ले सकते है. वहीं भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 15 हजार दर्शकों के बैठने की ही क्षमता है. वहीं दोनों स्टेडियम में हॉकी विश्वकप के मैच आयोजित होने है. बता दें राउरकेला स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे तो भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 24 मैच खेले जाएंगे. कलिंगा स्टेडियम में क्वालीफायर, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

इस विश्वकप में 16 टीमे विश्वभर से भाग लेने इंडिया में आएगी. और यहाँ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी. बता दें भारत को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ ग्रुप में रखा गया है. सबसे पहले 13 जनवरी को मैच भारत का स्पेन के साथ होगा. वहीं 15 जनवरी को भारत का मुकाबला राउरकेला में इंग्लैंड के साथ होगा. और इसके बाद 19 जनवरी को भुवनेश्वर में वेल्स के खिलाफ भारत मुकाबला खेलेगा.

बता दें उड़ीसा सरकार ने विश्वकप के आयोजन के लिए कोई भी कमी नहीं रखेगा. इसके लिए वहां जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़