ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3-0 से आगे महिला टीम, चौथा...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3-0 से आगे महिला टीम, चौथा मैच 22 को 

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3-0 से आगे महिला टीम, चौथा मैच 22 को 

पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष की शुरुआत भी भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए शानदार रही है. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार जीत दर्ज करने हुए 3-0 से बढ़त बना ली है. और इसी के साथ उन्होंने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. चार मैचों की हॉकी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में गुरुवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगातार तीसरे मैच में मेजबान टीम को शानदार तरीके से हराया है. इस टेस्ट मैच मैच में भारतीय टीम ने 4-0 से जीत हासिल की है.

तीसरा मैच जीत भारतीय महिला टीम ने जीती सीरीज

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से रानी रामपाल, दीप ग्रेस एक्का, वन्दना कटारिया औ संगीता कुमारी ने एक-एक गोल किए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम से एक भी खिलाड़ी गोल करने में सफल नहीं हो सका था. इसके साथ ही बता दें कि सीरीज के पहले दो मैच भारत ने 5-1 से और 7-0 से जीते थे. और पूरे आत्मविश्वास से भरी टीम ने तीसरे मैच में भी अपना प्रदर्शन जारी रखा था. मैच के दूसरे मिनट में ही टीम की अनुभवी खिलाड़ी रानी रामपाल ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई थी. बता दें रानी रामपाल ने मैदान में काफी समय के बाद कदम रखा था. वह चोट के चलते टीम से काफी लम्बे समय से बाहर थी.

पहले क्वार्टर में रानी ने गोल के बाद दोनों ही टीमों से कोई भी खिलाड़ी गोल करने में सफल नहीं हो सका था. हालांकि पिछले दो मैचों में हार का सामना कर चुकी दक्षिण अफ्रीका टीम हर समय गोल करने का मौका खोजती रही थी. वहीं महिला टीम ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी थी.

वहीं दूसरे क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर दक्षिण अफ़्रीकी टीम पर आक्रामकता दिखाना शुरू किया था. भारत ने 18 और 20 मं में शानदार गोल किए थे. दीप ग्रेस एक्का और वन्दना कटारिया ने गोल कर टीम का स्कोर 3-0 कर दिया था. इसके बाद चौथा गोल टीम की ओर से संगीता कुमारी ने किया था और जीत पक्की कर दी थी. बता दें सीरीज का चौथा अंतिम मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़