पुरुष हॉकी विश्वकप में भारतीय टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है. लेकिन फिर भी भारत का आक्रमक प्रदर्शन कमजोर नहीं हुआ है. ऐसे में जापान के खिलाफ हुए मैच में भारत के सबसे शानदार खिलाड़ी आकाशदीप सिंह ने दो गोल दागे थे जो काफी ताबड़तोड़ थे. भारत ने जापान को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की थी. इसी के साथ भारतीय टीम अब अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. कल भारतीय टीम का मुकाबला 9वें से 12वें स्थान के लिए शनिवार को होने वाला है. जिसमें वह राउरकेला के मैदान में दक्षिण अफ़्रीकी टीम से भिड़ेंगे.
दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ जीत सुनिश्चित करेगी टीम
दोनों टीमों की बात करें तो भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफी पलड़ा भारी है. भारत साल 2012 के ओलम्पिक में दक्षिण अफ्रीका से मात्र एक बार हारा है वो भी बहुत कम अंतर से. ऐसे में भारत ने 11 मैच अफ़्रीकी टीम के खिलाफ जीते हैं. और वहीं तीन मैच दोनों टीमों के ड्रॉ हुए हैं. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है तो लगता है इस मैच में भारतीय टीम इतिहास दोहराने का प्रयास करेगी.
इतना ही नहीं भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 3-2 से हराया था. और वहीं प्रो लीग टूर्नामेंट में तो दक्षिण अफ्रीका को उनके ही घर में 10-2 के बड़े अंतर से हराया था. भारत का लक्ष्य अब दक्षिण अफ़्रीकी टीम को हराना है जिसके चलते वह अपनी श्रेष्ठता बरकरार रख सकेगा. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी जीत सुनिश्चित करता है तो विश्वकप में भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरी जीत होगी. हालांकि भारत के लिए यह आसान नहीं होगा. क्योंकि खिताब की दौड़ से बाहर होने के बाद भारतीय टीम काई निराश है.
वहीं बात करें भारत के खिलाड़ियों कि तो उनके लिए अच्छी बात है कि आकाशदीप, मनदीप, अभिषेक, राजकुमार आदि का प्रदर्शन तारीफ के काबिल है. वहीं पेनल्टी कॉर्नर कि बात करें तो पिछले मुकाबले में जापान के खिलाफ भारत को 11 पेनल्टी कार्नर मिले थे जिसमें से छह पर हरमनप्रीत ने हक जमाया था और दो में गोल किए थे.