उड़ीसा के राउरकेला और भुवनेश्वर में आयोजित हो रहे 15वें हॉकी विश्वकप पर पूरे भारत की नजर टिकी है. वहीं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और अपने जमाने के प्रमुख डिफेंडर रहें दिलीप टिर्की ने कहा कि, ‘ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में भारत स्वदेश में चल रहें इस बड़े टूर्नामेंट में जीत जरुर हासिल करेगा. और हम चाहते हैं कि भारतीय टीम पेनल्टी कॉर्नर का ज्यादा लाभ उठाएं.’
पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने का करें प्रयास
दिलीप ने आगे कहा कि, ‘भारत इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन आधुनिक हॉकी काफी बदल गई है. पेनल्टी कॉर्नर बहुत ज्यादा जरुरी हो चुके हैं. जब आप पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हो तो ज्यादातर समय टीम ही जीतती है. हमारे पास बहुत अच्छे ड्रैगफ्लिकर है. और मुझे उम्मीद है कि वे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत की जीत निश्चित करेंगे.’
भारत के सबसे अधिक इंटरनेशनल मुकाबले खेलें वाले दिलीप ने आगे कहा कि, ‘हमारे टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ड्रैगफ्लिकर के रूप में देश के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह हालांकि स्पेन के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत पेनल्टी कॉर्नर में और अच्छा प्रदर्शन करेगा.’
दिलीप ने आगे कहा कि, ‘बेल्जियम भी दुनिया की सबसे अच्छी टीम है. लेकिन भारत अब किसी भी दिन दुनिया की किसी भी टीम को टक्कर देने की स्थित में हैं. तीन बार के ओलंपियन टिर्की ने यह भी कहा कि हॉकी इंडिया लीग को दोबारा शुरू किया जाएगा और राष्ट्रीय महासंघ इस साल के अंत तक इसे फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहा है. सभी फैन्स आशा लगा रहे हैं कि भारत 48 सालों का सूखा खत्म कर विश्वकप इंडिया की सरजमी पर जीतेगा. साल 1975 में पहली और आखिरी बार इंडिया ने विश्वकप जीता था इसके बाद भारत सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर सका है.
भारत ने विश्वकप का पहला मैच स्पेन के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने स्पेन को 2-0 से मात दी थी. और अब अगला मुकाबला वेल्स के साथ खेला जाएगा. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा है. अब आशा है कि भारत वेल्स को बड़े अंतर से हराकर सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेगा.