ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारछोटी उम्र से ही हॉकी में था जुनून, उपासना का है ओलंपिक...

छोटी उम्र से ही हॉकी में था जुनून, उपासना का है ओलंपिक में जीतने का सपना

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - छोटी उम्र से ही हॉकी में था जुनून, उपासना का है ओलंपिक में जीतने का सपना

भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी उपासना सिंह ने इस खेल में काफी नाम कमा लिया है.

21 साल की उपासना सिंह युवा मिडफील्डर है जो 2022 में

नीदरलैंड के खिलाफ FIH प्रो लीग 2021-22 मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम का

हिस्सा थी. उपासना ने 11 साल की उम्र में खेल को खेलना शुरू

किया था. इस दौरान वह आगरा में पढ़ रही थी.

उपासना ने कहा कि मुझे हमेशा से खेलों में दिलचस्पी थी. मैंने सबसे क्रिकेट

खेलकर शुरू की थी लेकिन अपने कोच के सुझाव पर मैंने हॉकी की

उपासना ने 11 की उम्र में किया खेलना शुरू

और अपना मन बनाया. उपासना ने एक घटना का जिक्र करते हुए

बताया कि एक समय वह खेल खेलते हुए काफी चोटिल हो गई थी लेकिन

फिर भी उन्होंने खेल जारी रखा और समर्पित भाव से खेल को खेला.

उपासना ने कहा कि हॉकी के लिए हमेशा मेरे परिवार और

माता-पिता ने साथ दिया था. लेकिन पड़ौसियों ने हमेशा उनके

खेलने पर सवाल किया था जिसका मुंह तोड़ जवाब अब उन्होंने दिया है.

उन्होंने कहा कि उस समय ज्यादा लोग हॉकी के बारे में नहीं जानते थे.

वहीं आज इसके विपरीत लोग हॉकी को अच्छे से जानते है.

बता दें उपासना ने साल 2013 में मध्यप्रदेश हॉकी एकेडमी को ज्वाइन

किया था और इसी साल में जूनियर नेशनल करियर की शुरुआत भी की थी.

इसके तीन साल बाद उपासना ने सीनियर नेशनल में डेब्यू किया और एक

बार फिर उन्होंने अपनी टीम को रजत पदक दिलाने में कामयाबी हासिल की.

उन्होंने कहा कि मैं उस समय काफी छोटी थी और नेशनल खेलने से मुझे

भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है उपासना

अपने खेल का शानदार अनुभव हुआ और उस समय विभिन्न प्रकार

की स्किल्स सीखने का मौका मिला. वहीं बात करें साल 2018 कि

तो उपासना को जूनियर कैंप का हिस्सा बनने का पहला मौका मिला था.

उपासना ने अपने भविष्य के सपने के बारे में बात करते हुए कहा

कि उनका सपना भारत का प्रतिनिधित्व करना है और एक दिन ओलिंपिक पदक जीतकर लाना है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़