ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारबिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का काम नहीं हुआ पूरा, फोटो लेने...

बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का काम नहीं हुआ पूरा, फोटो लेने पर लगाई रोक

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का काम नहीं हुआ पूरा, फोटो लेने पर लगाई रोक

भारत में हॉकी विश्वकप को लेकर उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में जमकर तैयारियां चल रही है. वहीं राउरकेला को पहली बार हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने का मौका मिला है. ऐसे में राउरकेला में बने बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में अभी तक भी काम पूरा नहीं हुआ है. वहीं इसको पूरा करने की समय सीमा 30 दिसम्बर तय की गई थी. लेकिन अभी तक भी इसका काम नहीं पूरा किया गया है. स्टेडियम के अंदर का काम तो पूरा हो चुका है लेकिन बाहरी क्षेत्र का काम अभी अधूरा पड़ा है. बाहर के क्षेत्र की पेंटिंग और वीवीआइपी के लिए वाहन पार्किंग की जगह भी नहीं बन पाई है.

बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का काम नहीं हुआ पूरा

वहीं काम की पोल ना खुल सके इसके लिए स्थानीय लोगों का स्टेडियम में प्रवेश करन भी वर्जित कर दिया है. साथ ही वहां फोटो लेने की भी मना कर दी है. और इसके लिए सुरक्षाबल भी तैनात कर दिया जिससे कोई स्टेडियम के यहां फोटो नहीं ले सके.

वहीं निर्माणाधीन बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एक, दो, तीन, चार और पांच नम्बर गेट का काम अभी भी अधुरा है. वहीं चार और पांच नम्बर गेट पर घास बिछाने का काम भी अधुरा है. साथ ही स्टेडियम के बाहर छोर पर चारों ओर छेंड कॉलोनी रोड़ साइड में ऊपर स्टेडियम का नाम लिखने का काम नहीं हुआ है.

वहीं पूर्वी छोर में भी घास बिछाने और मिट्टी समतल करने का काम चल रहा है. पश्चिम छोर पर मिट्टी समतल कर घास बिछाने का काम कुछ हिस्से तक शेष है. साथ ही कुछ ना कुछ काम और शेष बचा है.

बता दें राउरकेला का स्टेडियम काफी बड़ा है इसमें दो सौ कमरे बनाए गए है साथ ही इस स्टेडियम में बीस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही यहाँ पर हॉकी विश्वकप के आधे से ज्यादा मैच खेले जाने है. ऐसे में यहाँ का काम विश्वकप से पहले पूरा होना जरूरी है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़