ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारभुवनेश्वर में हॉकी विश्वकप को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 24 घंटे...

भुवनेश्वर में हॉकी विश्वकप को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 24 घंटे रहेगी पहरेदारी

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - भुवनेश्वर में हॉकी विश्वकप को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 24 घंटे रहेगी पहरेदारी

हॉकी वर्ल्डकप का खुमार पूरे देश में चढ़ रहा है. वहीं मेजबान राज्य उड़ीसा भी इसकी तैयारियों में जोरो-शोरो से लगा हुआ है. वहीं सरकार हॉकी विश्वकप के लिए किसी भी तरीके से कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सरकार हॉकी विश्वकप को लेकर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहती है. इसलिए ही उड़ीसा सरकार ने हॉकी विश्वकप के लिए भुवनेश्वर में 50 प्लाटून फ़ोर्स को तैनात करने की तैयारी कर रही है.

हॉकी विश्वकप को लेकर सुरक्षा के लिए सजग हुई उड़ीसा सरकार

वहीं सुरक्षा की बात करें तो एअरपोर्ट पर भी सरकार हर तरीके से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है. वहीं इससे कोई खल नहीं पैदा हो इसके लिए सरकार एअरपोर्ट पर दो प्लाटून फोर्क तैनात करने जा रही है. वहीं जिस भी जगह इंटरनेशनल प्लेयर्स रुकेंगे वहां भी 24 घंटे कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त होंगे.

हॉकी विश्वकप के लिए एअरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘खिलाड़ी, कोच और तकनीकी कर्मचारी 4 जनवरी से भुवनेश्वर पहुंचने लगेंगे. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि खिलाड़ी एअरपोर्ट पर पहुंचने के बाद होटल और स्टेडियम में कैसे पहुंचेंगे और इसके लिए क्या व्यवस्था रहेगी. इसके लिए मैं यहाँ जायजा लेने पहुंचा था.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘वहीं हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि खिलाड़ी आसानी से एअरपोर्ट से होटल और स्टेडियम में पहुंच सके और उन्हें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं उनकी ख़ास सुरक्षा के बारे में भी मीटिंग में विचार किया गया है. साथ ही किस गेट से खिलाड़ी एअरपोर्ट से बाहर निकलेंगे वहीं उनकी बस किस गेट पर आकर रुकेगी और किस रास्ते से वह होटल या स्टेडियम पहुंचेंगे इन सभी बातों का ध्यान रखा जा रहा है.’

वहीं डीसीपी ने आगे कहा कि, ‘एअरपोर्ट पर तीन जनवरी से पुलिस फ़ोर्स तैनात की जाएगी. और सुरक्षा 24 घंटे पुख्ता की जाएगी.’ बता दें डीसीपी के अंदर 4 एसपी, 4 इंस्पेक्टर, 16 सब इंस्पेक्टर और दो प्लाटून पुलिस फोर्स भी शामिल रहेगी.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़