ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारभारत को वेल्स पर चाहिए ज्यादा अंकों से जीत, क्वार्टरफाइनल में तभी...

भारत को वेल्स पर चाहिए ज्यादा अंकों से जीत, क्वार्टरफाइनल में तभी होगी क्वालीफाई

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - भारत को वेल्स पर चाहिए ज्यादा अंकों से जीत, क्वार्टरफाइनल में तभी होगी क्वालीफाई

उड़ीसा के राउरकेला में स्थित बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. आखिरी मिनट तक गोल ना होने के चलते इस मैच को ड्रॉ घोषित किया गया था. दोनों ही टीमों को कई मौके मिले थे लेकिन गोल में तब्दील नहीं हो सके. इसके बाद भारत का अगला मैच 19 जनवरी को वेल्स के साथ होना ही. जिसमें भारत को कमाल का प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से वेल्स को हराना होगा.

वेल्स को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचना चाहेगी टीम

विश्व की नम्बर पांच की टीम भारत को छठे नम्बर की टीम इंग्लैंड के साथ कड़ा मुकाबला करते देखा गया था. पूरे मैच में दोनों टीमें संघर्ष करते नजर आई थी. दोनों ही टीमों को दस से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर मिले थे जिसमें दोनों ही टीमें एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकामयाब रहे थे. भारत ने पहले हाफ में ख़ास खेल का प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन दूसरे हाफ में आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया था.

हालांकि आकाशदीप ने आखिरी सेकंड में गोल किया था लेकिन रेफरी की सीटी उससे पहले बज गई और उसे गोल में काउंट नहीं किया गया था. और इस तरीके से दोनों टीमों को एक-एक नकों से संतोष करना पड़ा. बत दें ग्रुप डी में भारत दूसरे स्थान पर मौजूद है जबकि इंग्लैंड पहले स्थान पर मौजूद है. अब भारत को वेल्स को कड़े अंतर से हराना होगा तब जाकर भारत पहले स्थान में प्रवेश कर सकता है. दोनों टीमों इंग्लैंड और भारत के पॉइंट्स बराबर है लेकिन इंग्लैंड के गोल का अंतर ज्यादा है. इसलिए भारत को वेल्स के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा गोल दागने है और इंग्लैंड के अंतर से आगे निकलना होगा.

बता दें कि ग्रुप में जो टीम टॉप पर रहेगी वह सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेगी. भारत और इंग्लैंड हॉकी विश्वकप का इतिहास देखें तो अब तक यह टीमें कुल 9 बार आमने-सामने रही है. इनमें भारत ने 3 बार जीत दर्ज की थी. जबकि इंग्लैंड ने चार बार जीत दर्ज की थी. दो मैच साल 1978 और 2023 में ड्रॉ रहें हैं. भारत और इंग्लैंड कुल 21 बार आमने-सामने आ चुकी है. इनमें भारत 10 मैच जीत चुकी है जबकि इंग्लैंड 7 मैच जीत चुकी है. और 4 मैच ड्रॉ रहे हैं.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़