ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़अंतर्राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारभारत-कनाडा के बीच होगा नेशंस कप का मुकाबला, जीत के लिए तैयार

भारत-कनाडा के बीच होगा नेशंस कप का मुकाबला, जीत के लिए तैयार

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - भारत-कनाडा के बीच होगा नेशंस कप का मुकाबला, जीत के लिए तैयार

भारतीय महिला हॉकी टीम स्पेन के वालेंशिया में 11 से 17 दिसम्बर तक होने वाले एफआईएच नेशंस कप में

कनाडा के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.

भारत को पूल बी में कनाडा, जापान, दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है.

नेशंस कप में पहला मुकाबला कनाडा से

यह टूर्नामेंट एफआईएच प्रो लीग के अगले सत्र का क्वालीफ़ायर है. पूल ए में कोरिया, इटली, स्पेन और आयरलैंड हैं.

कनाडा के बाद भारत का सामना 12 दिसम्बर को जापान से होगा

जबकि 14 दिसम्बर को उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है.

हर पूल से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो

16 दिसम्बर से खेला जाना है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 दिसम्बर को खेला जाएगा.

भारतीय महिला टीम 2021-22 में प्रो लीग में पदार्पण के साथ

तीसरे स्थान पर रही थी. पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय

टीम चौथे स्थान पर रही और इस साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में

कांस्य पदक भी जीता था. बहर्तीय महिला टीम लगातार अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है.

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियां आए दिन अपना मुकाम हासिल

नेशंस कप का आगाज 11 से

करने में कामयाब रही है. बर्मिंघम में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों में भी

टीमने शानदार प्रदर्शन कर सभी को काफी उत्साहित किया था.

भारतीय टीम ने इससे पहले स्वर्ण और सिल्वर मेडल जीता है लेकिन

16 साल केबाद पहली बार कोई पदक भारतीय महिला हॉकी टीम

जीतने में सफल हुई है. बता दें कि टोक्यो में हुए ओलिंपिक खेलों

में भारत को सेमीफाइनल के बाद कांस्य पदक मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था.

राष्ट्रमंडल 2022 खेलों में भारत का यह 41 वां पदक था.

भारत ने अब तक 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 ब्रोंज मेडल अपने नाम किए है.

भारतीय टीम अब अपने खेल को और मजबूत करने में लगी है.
शिविर में भारतीय टीम जोरोशोरो से प्रैक्टिस कर रही है और
अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेकर आगामी मैचों में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

 

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़