ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारभागलपुर से हॉकी खिलाड़ी पटना रवाना, खेलो इंडिया के चयन के लिए...

भागलपुर से हॉकी खिलाड़ी पटना रवाना, खेलो इंडिया के चयन के लिए होगा ट्रायल

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - भागलपुर से हॉकी खिलाड़ी पटना रवाना, खेलो इंडिया के चयन के लिए होगा ट्रायल

इन दिनों देशभर में हॉकी पुरुष विश्वकप की ही नही बल्कि खेलो इंडिया की भी धूम मची हुई है.इसके लिए सभी राज्य और जिलों से हॉकी टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली है. जिसके लिए सभी राज्य अपनी बेहतरीन टीमें तैयार करने में लगे हुए है. ऐसे में बिहार राज्य के भागलपुर में भी अंडर 18 महिला हॉकी टीम के चयन की तैयारी हो रही है. क्वालिफायर्स खेलो इंडिया यूथ गेम महिला हॉकी टूर्नामेंट के चयन के लिए भागलपुर टीम पटना रवाना हुई थी.

भागलपुर से हॉकी छात्राएं हुई रवाना

इनमें अंडर 18 कि खिलाड़ियाँ भाग लेने वाली है उनके चयन का स्थान पटना रखा गया है. बता दें हॉकी इंडिया कि ओर से उड़ीसा के भुवनेश्वर में 20 दिसम्बर से क्वालीफायर्स खेलो इंडिया यूथ गेम कि प्रतियोगिता होनी है. इससे पहले प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन ट्रायल पटना में शाश्त्री नगर बालिका विद्यालय में शुक्रवार से शुरू होना है.

इसके लिए हॉकी भागलपुर के महासचिव राजेश कुंर साह ने बताया कि भागलपुर से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कईं खिलाड़ी आए हैं. जिनमें तनु प्रिया, दिव्या सिंह, शाम्भवी कुमारी, निशिका कुमारी, सजल, निधि, आकांक्षा, सुपर्णा राजपूत, प्रगति सिंह, अदिति सिंह, रोजलीन टुडे, ओजल, आरुशी भारती, सलोमी कुमारी शामिल हुई थी. इनके साथ इनके कोच संतोष कुमार और सोनाली मिश्रा भी भागलपुर पहुंचे हैं. बता एं यह सभी भागलपुर के विद्यालय कार्मेल की छात्राएं हैं.

पटना में देगी हॉकी का ट्रायल

इसके लिए छात्राओं को स्थानीय विद्यालय की प्रिंसिपल और प्रबन्धन ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया है. और आशा जताई है कि अधिक से अधिक छात्राएं इसमें चयनित होंगी. उन्होंने बताया कि छात्रों ने इसमें चयन के लिए काफी मेहनत कि है. और पूरी लगन, ईमानदारी के साथ अपने खेल में निखार किया है.

खिलाड़ियों में चयन को लेकर काफी उत्साह दिखा. खिलाड़ियों ने जीतोड़ मेहनत की है कि उनका चयन इस प्रतियोगिता के लिए हो जाए.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़