ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारबाड़मेर की मनोज कंवर ने कमाया नाम, राजस्थान टीम में मेहनत से...

बाड़मेर की मनोज कंवर ने कमाया नाम, राजस्थान टीम में मेहनत से बनाई जगह

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - बाड़मेर की मनोज कंवर ने कमाया नाम, राजस्थान टीम में मेहनत से बनाई जगह

राजस्थान के जिले बाड़मेर में खेल प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वह खेलों में लगातार अपना दमखम दिखा रही है. बाड़मेर जिले के चुली निवासी मनोज कंवर आंध्रप्रदेश में आयोजित हो रही सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही है. 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम भी हिस्सा ले रही है. और बाड़मेर जिले की निवासी मनोज भी इसमें हिस्सा ले रही है.

मनोज कंवर ने टैलेंट के दम पर राजस्थान टीम में बनाई जगह

वहीं राजस्थान की टीम में चयन होने से मनोज और उनके घरवाले काफी उत्साहित हैं. और खुश भी है जिसमें उन्होंने काफी मेहनत और लगन के साथ खेलकर अपना नाम कमाया है. बता दें ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. बस उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिल जाए तो वह भी अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर सकते हैं. इन खेल टूर्नामेंट से खेल प्रतिभाओं को मौका मिलता है.

वहीं बाड़मेर की मनोज कंवर ने काफी कमाल का काम किया है. सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 26 फरवरी तक कोकीनाडा आंध्रप्रदेश में हो रहा है. जिसमें बाड़मेर जिले के चुली गांव की बेटी मनोज कंवर का राजस्थान की टीम में चयन हुआ है. राजस्थान की टीम 15 को ही आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गई है.

वहीं बाड़मेर हॉकी संघ के सचिव मदनसिंह चुली ने बताया कि इससे पूर्व स्टेट सीनियर हॉकी टूर्नामेंट आयोजन 29 से 31 जनवरी को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया गया था. बाड़मेर की मनोज कंवर का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहने पर उसका चयन महिला वर्ग की सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम में किया गया है. मदनसिंह के मुताबिक राजस्थान की टीम का पहला मैच 19 फरवरी को उड़ीसा के साथ खेला जाएगा. पूल में विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी.

हॉकी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में बाड़मेर की मनोज कंवर का चयन होने पर कई राजनेताओं ने उन्हें प्रोत्साहित किया है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़