ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारअभ्यास मैचों के बाद नेशंस कप में चिली से करेगी भारतीय महिला...

अभ्यास मैचों के बाद नेशंस कप में चिली से करेगी भारतीय महिला टीम मुकाबला

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - अभ्यास मैचों के बाद नेशंस कप में चिली से करेगी भारतीय महिला टीम मुकाबला

भारतीय महिला हॉकी टीम नेशंस कप के लिए स्पेन में पहुंच चुकी है. और मुख्य टूर्नामेंट के मैच से पहले चार मुख्य अभ्यास मैच भी खेल चुकी है. जिसमें से तीन अभ्यास मैच स्पेन के खिलाफ ही खेलें है और एक आयरलैंड के खिलाफ खेला है. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम वालेंसिया स्पेन में FIH महिला राष्ट्र कप में अपना शुरू करने के लिए पूरी तैयार हो चुकी है. रविवार को अपने पहले मैच में उनका सामना चिली टीम से होने जा रहा है.  राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छे प्रदर्शन से आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय टीम अब आने वाले मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन करने के लिया तैयार है. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीत भारत देश का नाम बढ़ाया था. और इस अभियान के लिए भी अच्छी शुरुआत के लिए वह टीम तैयार है.

भारतीय महिला टीम नेशंस कप के लिया है तैयार

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘हम काफी भाग्यशाली है कि हम यहाँ काफी पहले आ गए और इससे हमें काफी फायदा पहुंचा है. हमें यहाँ कि ठण्ड और वातावरण की स्थिति का सही से पता लग चुका है. स्पेन के खिलाफ तीन करीबी मुकाबलों में खेलने के बाद और आयरलैंड से आखिरी जीत के बाद भारतीय टीम काफी आत्मविश्वास से भरपूर है.

 

बता दें कि भारत को पूल बी में चिली, जापान और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. मैदान में अन्य टीमें आयरलैंड, इटली, कोरिया और स्पेन भी हैं जिन्हें पूल ए में रखा गया है.

चिली से मुकाबला करने उतरेगी टीम इंडिया

बता दें आगामी मैच के बार में कि 12 दिसम्बर को अपने दूसरे पूल मैच में भारत को अपने एशियाई खेलों के प्रतिद्वंदी जापान से मुकाबला करना है. जिसके खिलाफ वह एशियाई खेलों के फाइनल में हार चुका था. तीसरा मैच 14 दिसम्बर को दक्षिण अफ्रीका से खेला जाएगा जबकि नॉकआउट मैच 16 और 17 दिसम्बर को खेले जाएंगे.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़