ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचारआठ दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन गाजीपुर में, देश की सभी टीमें...

आठ दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन गाजीपुर में, देश की सभी टीमें लेगी भाग

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - आठ दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन गाजीपुर में, देश की सभी टीमें लेगी भाग

उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में आठ दिवसीय ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. गाजीपुर के सैदपुर ब्लाक के खानपुर क्षेत्र में अठगांवां स्थित लोधी सिंह द्वारिका हॉकी स्टेडियम में देश की नामी गिरामी टीमें भाग लेगी. कोरोना के आजाने के बाद इसका आयोजन बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इसके बाद फिर से इसे शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही हॉकी प्रेमियों और दर्शकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. आयोजन पूर्व एमएलसी डॉक्टर कैलाश सिंह ने बताया कि 24 जनवरी से 31 जनवरी तक इस हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

गाजीपुर में आयोजित होगा आठ दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट

इस साल यह प्रतियोगिता स्वर्गीय बबलू सिंह को समर्पित करते हुए आयोजित की जा रही है. हॉकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ एमएलसी विशाल सिंह चंचल औउर जिला पंचायत अध्यक्षता सपना सिंह के हाथों की जाएगी, वहीं हर रोज एक विशिष्ट अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को अवार्ड दिया जाएगा. टूर्नामेंट के अंतिम दिन समापन समारोह में कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है.

खिलाड़ियों के लिए इस दौरान उत्तम व्यवस्था की गई है और उनके ठहरने रुकने और भोजन की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही खिलाड़ियों को सभी सुविधाओं की उपलब्धता कराई जाएगी जिसमें उनके लिए सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही कोरोना के बाद इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है तो खिलाड़ियों के लिए उत्तम व्यवस्था का आयोजन होगा.

देश की सभी बड़ी टीमों के खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने के लिए बुलाया गया है और सभी ने इसमें आने के लिए सहमती भी जता दी है. आयोजन के लिए मैदान को भी तैयार किया जा रहा है. और खेलने योग्य सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा.

बता दें इसी बीच देश में हॉकी विश्वकप का आयोजन भी होने जा रहा है. जिसके लिए उड़ीसा में ख़ास तैयारियां चल रही है. और इसमें भी 16 देशों की टीमें भाग लेगी.

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़