ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचार47 सालों बाद लखनऊ निवासी करेंगे हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का दीदार, होगा...

47 सालों बाद लखनऊ निवासी करेंगे हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का दीदार, होगा भव्य स्वागत

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - 47 सालों बाद लखनऊ निवासी करेंगे हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का दीदार, होगा भव्य स्वागत

उड़ीसा में शुरू होने वाले पुरुष हॉकी विश्वकप को लेकर तैयारियों जोरों पर चल रही है. वहीं भुवनेश्वर से पूरे भारत में हॉकी विश्वकप की ट्रॉफी का टूर भी आयोजित किया जा रहा है. जो देश के विभिन्न राज्य से होती हुई गुजरेगी. ऐसे में खबरों कि माने तो यह विश्वकप ट्रॉफी टूर 12 दिसम्बर को उत्तरप्रदेश के लखनऊ में भी पहुँचने वाला है.

12 दिसम्बर को लखनऊ पहुचेंगी विश्वकप ट्रॉफी

बताया जा रहा है कि 47 साल बाद उत्तरपदेश इस ट्रॉफी की अगवानी करने के लिए तैयार हुआ है. इतना ही नहीं खुद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. इस मौके पर वहां पर भव्य आयोजन भी किया जाना है. बता दें कि 12 दिसम्बर को यह ट्रॉफी रांची से लखनऊ ले जाई जाएंगी. जिसके स्वागत के लिए लिए लखनऊ में खुद मुख्यमंत्री और तमाम सम्मानिय गण भी मौजूद रहेंगे.

खुद सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे ट्रॉफी को रिसीव

वहीं खेल निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि, ‘विश्वकप टूर्नामेंट शुरू होने से पहेल ट्रॉफी को देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जा रहा है. इसके तहत विश्वकप के लिए पूरे देश के अंदर हॉकी के लिए वातावरण बनाया जा रहा है..’ उन्होंने आगे बताया कि विश्वकप ट्रॉफी रांची से लखनऊ एअरपोर्ट पर पहुचेंगी और खुद मुख्यमंत्री उसे रिसीव करने जाएंगे. इस दौरान शहर में एक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा जिसमें खुद य्गी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद यह ट्रॉफी केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ले जाई जाएगी.

यहां से इसे लुलु मॉल भी ले जाया जाएगा. यहां इसे खेल प्रेमी देख सकेंगे. ट्रॉफी के साथ सेल्‍फी भी ले सकेंगे. इसके लिए अलग से व्‍यवस्‍था की गई है.

बता दें कि उड़ीसा में शुरू हो रहे पुरुष हॉकी विश्वकप का आगाज 13 जनवरी को होगा. और उसका अंतिम मुकाबला 29 जनवर को खेला जाएगा. यह ट्रॉफी टूर का 21 दिनों का सफर 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में से होकर गुजरेगा. बता दें लखनऊ वालों ने इस ट्रॉफी का दीदार साल 1975 में किया था.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़