ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचार40+ आयु वर्ग के हॉकी टूर्नामेंट में हिमाचल महिला टीम जीती, पुरुष...

40+ आयु वर्ग के हॉकी टूर्नामेंट में हिमाचल महिला टीम जीती, पुरुष टीम फाइनल में 

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - 40+ आयु वर्ग के हॉकी टूर्नामेंट में हिमाचल महिला टीम जीती, पुरुष टीम फाइनल में 

काशी के बीएचयू आईआईटी वाराणसी में चल रही पांचवी नेशनल मास्टर कैंप में कल सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए थे. इससे पहले हरियाणा टीम का मुकाबला हिमाचल प्रदेश की टीम से हुआ था. वहीं इसके बाद हिमाचल प्रदेश की टीम का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. हिमाचल की टीम ने 1-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया है.

हिमाचल की महिला टीम ने मारी बाजी, अब पुरुषों की बारी

बता दें हिमाचल और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. जिसमें हिमाचक के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. हिमाचल की टीम मंगलवार को अपना फाइनल खेलेगी. वहीं मैनेजर अनुराग गुप्ता ने बताया कि टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. और मंगलवार को होने वाले फाइनल में जीत अवश्य मिलेगी.

वहीं बता दें दूसरी ओर हिमाचल की महिला टीम ने हॉकी वर्ग की टीम ने केरला को 6-0 से हराते हुए एक तरफा जीत दर्ज की है. और फाइनल में जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. बता दें पांचवीं नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिमाचल की हॉकी टीम में सिरमौर जिला के पांवटा माजरा के खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. और इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें इस टूर्नामेंट का आयोजन खेल के प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा है. इसके तहत खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है और हॉकी की बारीकियां भी समझाई जा रही है.इस दौरान फाइनल में मौजूद रहे मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय लिया था.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़