ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़पुरुष राष्ट्रीय फील्ड हॉकी समाचारNational Games : राजकोट में शुरू हुई हॉकी प्रतियोगिता, उड़ीसा-UP में पहला...

National Games : राजकोट में शुरू हुई हॉकी प्रतियोगिता, उड़ीसा-UP में पहला मुकाबला

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - National Games : राजकोट में शुरू हुई हॉकी प्रतियोगिता, उड़ीसा-UP में पहला मुकाबला

गुजरात के राजकोट में चल रहे 36 वें नेशनल गेम्स की हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. जिसका उद्घाटन करने खुद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मरेंद्र मोदी पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों से मुलाक़ात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया था. वहीं हॉकी के खेल के आयोजन के लिए राजकोट का मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान चुना गया है जहां पर रविवार से हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई है. हॉकी प्रतियोगिता के मैच में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

राजकोट में शुरू हुई हॉकी प्रतियोगिता

राजकोट के रेसकोर्स क्षेत्र स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान पर रविवार सुबह हॉकी प्रतियोगिता के मैच आरम्भ हुए है. पहले मैच में उत्तरप्रदेश के खिलाड़ उड़ीसा महिला टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की है. उत्तरप्रदेश टीम शुरू से उड़ीसा टीम पर हावी नजर आई. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के लिए काफी मेहनत और तैयारियां की थी.

इस दौरान मैदान में महापौर डॉ. प्रदीप डव ने विधायक गोविन्द पटेल, उपमहापौर डॉ दर्शिता शाह, मनपा में स्थाई समिति के अध्यक्ष पुष्कर पटेल, आयुक्त अमित अरोर ने हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान बताया कि 11 राज्यों की 16 टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे.

महापौर ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलों महाकुम्भ, खेलों इंडिया सहित योजनाएं बनाई जा रही है. राजकोट में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए मनपा की ओर से विभिन्न खेलों के लिए स्टेडियम और कोर्ट उपलब्ध कराकर युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया जा रहा है.

नेशनल गेम्स में उड़ीसा और उत्तरप्रदेश के बीच हुआ पहला मैच

खिलाड़ियों का मैच के दौरान काफी उत्साह रहा. और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ी तैयार रहें. नेशनल गेम्स खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़