ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचार21 दिनों का भारत टूर पूरा कर भुवनेश्वर पहुंची हॉकी पुरुष विश्वकप...

21 दिनों का भारत टूर पूरा कर भुवनेश्वर पहुंची हॉकी पुरुष विश्वकप ट्रॉफी

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - 21 दिनों का भारत टूर पूरा कर भुवनेश्वर पहुंची हॉकी पुरुष विश्वकप ट्रॉफी

उड़ीसा में हॉकी पुरुष विश्वकप की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. जिसे लेकर उड़ीसा सरकार भी तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं हॉकी इंडिया की पहल पर पूरे देश में हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का टूर किया गया था. जो कल खत्म हो चुका है. और हॉकी विश्वकप ट्रॉफी वापिस भुवनेश्वर में पहुंच चुकी है. जिसके बाद भुवनेश्वर के एअरपोर्ट पर हॉकी पुरूष विश्वकप ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया है. जिसे लेने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की भी पहुंचे थे.

हॉकी पुरुष विश्वकप ट्रॉफी का भुवनेश्वर में हुआ स्वागत

भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आगमन पर बीजू पटनायक की प्रतिमा के पास BMC द्वारा इसका भव्य स्वागत भी किया गया है. जहां पर शानदार सांकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद ट्रॉफी सबसे पहले बीके रैली में लिंगराज मंदिर पहुंची थी जिसके बाद पंडितों ने पाठ किया. वहीं भुवनेश्वर के अलग-अलग जगहों पर इस ट्रॉफी का प्रदर्शन किया गया था.

इसके बाद ट्रॉफी को उड़ीसा के सभी जिलों में ले जाया जाएगा. जहां पर सभी जगहों पर इसका प्रदर्शन किया जाएगा और दर्शक इसको देख सकेंगे. बता दें इसके बाद 11 जनवरी को फिर से यह ट्रॉफी भुवनेश्वर लौटेगी. बता दें इस टूर की शुरुआत में 5 दिसम्बर को नवीन पटनायक ने हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप को इस ट्रॉफी को सौंपा था.

बता दें इस ट्रॉफी को प्रदेश भर के सभी जिलों के साथ सुंदरगढ़ के 17 ब्लॉक में भी ले जाया जाएगा. इससे लोगों में इस विश्वकप के लिए क्रेज और बढ़ेगा. बता दें पूरे भारत के टूर में यह ट्रॉफी 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में होते हुए फिर भुवनेश्वर में लौटी है.

आपको साथ के साथ बता दें कि उड़ीसा पुरुष हॉकी वर्ल्डकप अगले महीने के 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. इसमें विश्वभर की 16 टीमे भाग लेगी. इसका आयोजन उड़ीसा के भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जाएगा.

 

Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़