ads banner
ads banner
हॉकी न्यूज़फील्ड हॉकी समाचार13वीं सीनियर महिला टूर्नामेंट के लिए राजस्थान महिला टीम घोषित, किरण बनी...

13वीं सीनियर महिला टूर्नामेंट के लिए राजस्थान महिला टीम घोषित, किरण बनी कप्तान

Field Hockey News in Hindi

हॉकी न्यूज़ - 13वीं सीनियर महिला टूर्नामेंट के लिए राजस्थान महिला टीम घोषित, किरण बनी कप्तान

हॉकी इंडिया द्वारा 13वीं सीनियर महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया जाने वाला है. इसका आयोजन आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा में किया जाने वाला है. जिसमें सभी राज्यों की टीमें शामिल होने वाली है. वहीं राजस्थान की महिला हॉकी टीम भी इसमें शामिल होने वाली है. और इस प्रतियोगिता में अपने टीम के सदस्यों के साथ प्रदर्शन करने वाली है. बता दें बुधवार को हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत ने राजस्थान टीम की घोषणा कर दी है.

13वीं सीनियर महिला टूर्नामेंट के लिए राजस्थान महिला टीम की घोषणा

वहीं टीम की घोषणा में बताया कि अलवर की रहने वाली किरण मीणा को राजस्थान महिला हॉकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं उपकप्तान के लिए जयपुर की निवेदिता चक्रवर्ती को बताया गया है. वहीं इसके अलावा राजस्थान की महिला हॉकी टीम में काजल राठौड़, किरण मीणा, कुलदीप कौर, निकेता, कीमत मीणा, राखी जाटव, निवेदिता चक्रवर्ती, ऊषा, कीर्ति चौधरी, रीना बालावत, कोमलप्रीत कौर, रीना सैनी, हंसा, प्रियंका, मनोज कंवर, सय्यदा सदाफ, मनीषा मीणा और कांता टीम किया गया है.

बता दें टीम के कोच के रूप में देवांशु रावत को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही टीम के मैनेजर के रूप में गौरी जवाड़ा को नियुक्त किया गया है. वहीं हॉकी राजस्थान के महासचिव मित्रानंद पूनिया ने बताया कि टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. जिसके चलते टीम मजबूत टीम बनकर उभरी है. इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि हॉकी राजस्थान को हॉकी केरल और हॉकी उड़ीसा टीम के साथ प्रतियोगिता में पूल ए में रखा गया है.

बता दें इस प्रतियोगिता के लिए आंध्रप्रदेश में तैयारी हो चुकी है. वहीं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप का मानना है कि राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप कराने से खिलाड़ियों का विकास होगा और भारतीय टीम को नए-नए खिलाड़ी मिलेंगे. वहीं बता दें इस टूर्नामेंट में ग्रुप में टीमों को बांटा गया है. जिसमें शीर्ष पर रहने वाली टीम क्वार्टरफाइनल में भाग ले पाएंगी.
Yash Sharma
Yash Sharmahttps://bestfieldhockeynews.com/
फील्ड हॉकी एक आयताकार मैदान पर 11 खिलाड़ियों की दो टीमों द्वारा खेला जाने वाला खेल है, जिसका उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के गोल में डालना है।

फील्ड हॉकी लेख

नवीनतम हॉकी न्यूज़